Hindi NewsBihar NewsMunger NewsDrunk Driver Hits Pedestrians in Jamalpur Two Seriously Injured

नशे में धुत स्कॉर्पियो वाहन चालक ने पब्लिक को ठोका, हुई जमकर धुनाई

जमालपुर में एक नशे में धुत वाहन चालक ने मुंगेरौड़ा रोड पर राहगीरों को ठोका। इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और कई अन्य को हल्की चोटें आईं। ग्रामीणों ने चालक की पिटाई की और वाहन को नुकसान...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरTue, 14 Jan 2025 01:45 AM
share Share
Follow Us on

जमालपुर। निज प्रतिनिधि ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के मुंगेरौड़ा रोड में सोमवार की दोपहर एक नशे में धुत वाहन चालक ने राहगीरों को ठोक दिया है। इससे सड़कों पर अफरातफरी मच गयी। वाहन के धक्का लगने से दो राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं कइयों को हल्की चोटें आयीं है। वाहन धक्के से गुस्साए ग्रामीणों ने वाहन चालक को जमकर धुनाई कर दी, वहीं वाहन को भी क्षति पहुंचायी। घटना की सूचना मिलते ही ईस्ट कॉलोनी थाना पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को थाना ले आयी है। ग्रामीणों ने घायलों को निजी क्लिीनिक में इलाज के लिए भेजा है।

इस बावत प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सफियाबाद से जमालपुर ईस्ट कॉलोनी की ओर से एक स्कॉर्पियो वाहन नंबर जेएच 10 बीटी 7823 तीव्र गति से आ रही थी। वाहन ज्योंहि राजकीय मध्य विद्यालय मुंगरौड़ा नंबर 2 पहुंची, वाहन अनियनत्रित हो गयी और सामने राहगीरों को सीधी टक्कर मार दी। वाहन के टक्कर लगने से ईस्ट कॉलोनी नयागांव बजरंगबली चौक निवासी राजेश कुमार का पुत्र आर्यन देव बुरी तरह घायल हो गया। वहीं इनके साथ एक अन्य भी घायल हुआ है। जबकि कईयों को हल्की चोंटें भी आयी है। वाहन धक्का लगने के बाद पब्लिक गुस्सा गयी और वाहन चालक को पकड़कर जमकर धुनाई कर दी। तथा वाहन के शीशे तोड़ दिये।

इधर, एसएचओ बीके सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, तथा क्षतिग्रस्त वाहन को थाना ले आयी है। हालांकि किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है। और न ही कोई घायल व्यक्ति थाने में आवेदन दिया है। उन्होंने कहा कि वाहन चालक एक बाइक के साइड टक्कर को बचाने के दौरान ऑटो को ठोका है। वहीं नशे की हालत में चालक होने की बात पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि वाहन चालक को थाना बुलाया जा रहा है। ताकि आवेदन मिलने पर घटना संबंधित कार्रवाई की जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें