Hindi NewsBihar NewsMunger NewsDrivers charged in Shampur

शामपुर में चालकों से वसूला जुर्माना

हवेली खड़गपुर। शामपुर सहायक थाना पुलिस ने एनएच 333 के खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरThu, 13 May 2021 04:01 AM
share Share
Follow Us on

हवेली खड़गपुर। शामपुर सहायक थाना पुलिस ने एनएच 333 के खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग पर शामपुर दुर्गा स्थान के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया। वाहन जांच में दो हजार रूपये जुर्माना की राशि वसूली गई।

इस दौरान सड़क पर बेख़ौफ़ दौड़ रहे दोपहिया वाहनों की जांच की गई, कागजात, हेलमेट और किस कार्य से जा रहे हैं इसकी जानकारी ली गई। शामपुर सहायक थाना प्रभारी पप्पन कुमार खुद वाहन चेकिंग अभियान का जिम्मा संभाल रहे थे। वाहन चेकिंग के दौरान शामपुर सहायक थाना प्रभारी पप्पन कुमार ने बेवजह सड़कों पर घूम रहे कई बाइक सवारों को भी जमकर फटकार लगाई। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर लॉकडाउन लगाया गया है। ऐसे में आवश्यक सेवा से जुड़े वाहन और जिन्हें ईपास निर्गत किए गए हैं वहीं आवाजाही कर सकते हैं। लेकिन अनावश्यक रूप से बिना ईपास और बगैर कोई कारण बताएं अगर कोई वाहन जांच में धरे जाएंगे तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें