जिले में प्रतिनियुक्त यहां नहीं हैं डॉक्टर
हवेली खड़गपुर। एपीएचसी में पदस्थापित चिकित्सकों को कोविड केयर सेंटर और डेडिकेटेड कोविड हेल्थ...
हवेली खड़गपुर। एपीएचसी में पदस्थापित चिकित्सकों को कोविड केयर सेंटर और डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में प्रतिनियुक्त किया गया है। अब इन एपीएचसी में ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों में संक्रमण की स्थिति को देखते हुए खोलने के निर्देश दिए गए हैं। प्रसन्डो, बढ़ौना और पहाड़पुर शामिल है। बुधवार को इन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी की सुविधा प्रारंभ नहीं हो सकी। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ लाल बहादुर गुप्ता ने बताया कि प्रसन्डो में डॉ. विजय प्रकाश, पहाड़पुर में डॉ. शाहीन बानो, डॉ. सुजीत, बढ़ौना में डॉ. अजय कुमार व डॉ. कुमार पदस्थापित हैं। लेकिन कोरोना संक्रमण को लेकर इनकी प्रतिनियुक्ति जिला में की गई है। उनकी वापसी नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि वापसी के बाद ही अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी की सुविधा बहाल हो पाएगी। फिलहाल इन केंद्र पर वैक्सिनेशन और कोविड टेस्ट स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा किए जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।