Hindi NewsBihar NewsMunger NewsDoctor Demands 10 000 Rupees Compensation After Car Damage in Munger

सड़क किनारे खड़ी डाक्टर की गाड़ी क्षतिग्रस्त, पीएमआई के छात्रों ने भरा हर्जाना

मुंगेर में सदर अस्पताल रोड पर एक महिला डॉक्टर की कार को टोटो ने क्षतिग्रस्त कर दिया। डॉक्टर ने छात्रों से 10,000 रुपए का हर्जाना वसूल किया, अन्यथा थाने में केस की धमकी दी। छात्रों ने चंदा इकट्ठा कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSat, 22 Feb 2025 02:37 AM
share Share
Follow Us on
सड़क किनारे खड़ी डाक्टर की गाड़ी क्षतिग्रस्त, पीएमआई के छात्रों ने भरा हर्जाना

मुंगेर, निज संवाददाता । सदर अस्पताल रोड में रिजनल प्रोग्राम कार्यालय के बाहर शुक्रवार की दोपहर बाद काफी देर तक हंगामेदार स्थिति बनी रही। सड़क किनारे खड़ी डाक्टर की एक कार टोटो के धक्के से क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद महिला डाक्टर ने पहुंच व पैरवी का धौंस जमाकर पारा मेडिकल इंस्टीच्यूट के छात्रों से 10 हजार रुपया हर्जाना वसूल किया। करीब एक घंटा बाद हंगामा शांत हुआ। दरअसल महिला डाक्टर भारती शर्मा रिजनल प्रोग्राम कार्यालय ट्रेनिंग में पहुंची थी। डाक्टर ने अपनी कार संख्या बीआर09क्यू 5309 को आरपीएम कार्यालय के समक्ष सड़क किनारे खड़ा रखा था, जो नो पार्किंग जोन है। इस बीच पारा मेडिकल इंस्टीच्यूट के छात्र टोटो से अस्पताल पहुंचे थे। अपराह्न 02 बजे से सभी पीएमआई छात्रों की शिफ्ट शुरू होती उसके पूर्व तीन छात्र टोटो पर बैठ कर आगे पीछे करने लगे। इस दौरान कार के पिछले हिस्से से टोटो की टक्कर हो गई और कार का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। इस बीच महिला चिकित्सक वहां पहुंची और छात्रों पर क्षतिग्रस्त कार का शीशा लगवाने अन्यथा थाना में केस करने की धमकी देने की बात कहते हुए धमकाने लगी। कुछ देर बाद मौके पर महिला चिकित्सक के पक्ष से कई लोग मौके पर पहुंच गए। दूसरी ओर पीएमआई छात्रों के कुछ साथी भी वहां पहुंच गए। काफी देर तक स्थिति हंगामेदार बनी रही। आखिरकार पीएमआई के छात्रों ने आपस में चंदा कर 10 हजार रुपए का जुगाड़ कर महिला डाक्टर को सुपुर्द किया। तत्पश्चात हंगामा शांत हुआ और छात्र व डाक्टर वहां से रवाना हुए। दूसरी ओर कोतवाली थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष जय कुजूर ने बताया कि कार क्षतिग्रस्त मामले में किसी तरह की लिखित शिकायत दर्ज नहीं हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें