Hindi NewsBihar NewsMunger NewsDM Avnish Kumar Singh Inaugurates Newly Built Jail Salon in Munger Distributes Certificates to Inmates

अपराध को छोड़ समाज की मुख्य धारा से जुड़ें: डीएम

मुंगेर में डीएम अवनीश कुमार सिंह ने मंडल कारा में नवनिर्मित कारा सैलून का उद्घाटन किया। उन्होंने बंदियों को महात्मा गांधी की शिक्षाओं का स्मरण कराया और उन्हें समाज की मुख्य धारा से जुड़ने की सलाह दी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSat, 1 March 2025 02:51 AM
share Share
Follow Us on
अपराध को छोड़ समाज की मुख्य धारा से जुड़ें: डीएम

मुंगेर, निज प्रतिनिधि। डीएम अवनीश कुमार सिंह ने शुक्रवार को मंडल कारा में नवनिर्मित कारा सैलून का उद्घाटन किया। साथ ही यूको आरसेटी के माध्यम से 10 दिनों के मोमबत्ती प्रशिक्षण की समाप्ति के बाद बंदियों को प्रमाण पत्र वितरण किया। डीएम ने बंदियों को महात्मा गांधी के पंक्तियों का स्मरण कराते हुए कहा कि अपराध से घृणा करो, अपराधियों से नहीं। उन्होंने कहा कि अपराध की दुनिया दलदल की तरह होती है, उसमें जाने से बचें और सामाजिक स्तर पर कार्य करें। उन्होंने सभी बंदियों से कहा कि आप सभी अब अपराध की राह छोड़ कर समाज की मुख्य धारा से जुड़ें और अपना तथा अपने परिवार को नई पहचान दें। उन्होंने बंदियों को सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं यथा मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, लघु कुटीर योजना एवं अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आप सभी सरकार की इन योजनाओं से भी लाभ प्राप्त कर अपने तथा अपने परिवार को आर्थिक रूप से सबल बना सकते हैं। इस अवसर पर कारा अधीक्षक किरण निधि, प्रभारी उपाधीक्षक संजय कुमार, सहायक अधीक्षक खुशबू एवं सुबोध कुमार सुमन, यूको आरसेटी निदेशक रोहन आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें