Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरDM Avanish Kumar Singh Inspects Voter Registration Camps in Jamalpur Assembly

कर्तव्यहीनता को लेकर 3 बीएलओ का मानदेय रोका

मुंगेर के जिला निर्वाचन पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने 23-24 नवंबर को वोटर लिस्ट में नाम पंजीकृत कराने के लिए विशेष शिविर का आयोजन...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSun, 24 Nov 2024 12:57 AM
share Share

मुंगेर। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अवनीश कुमार सिंह ने शनिवार को अहर्ता तिथि 1.1.2025 के आधार पर विशेष संक्षित पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 23 एवं 24 नवंबर को वोटर लिस्ट में नाम पंजीकृत कराने के लिए आयोजित विशेष शिविर के मौके पर जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न बूथों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जमालपुर के तीन बूथों पर बीएलओ की कर्तव्यहीनता को देख उनके मानदेय पर रोक का निर्देश डीएम ने दिया।

डीएम ने कहा कि जमालपुर विधानसभा के बूथ संख्या 130 उच्च विद्यालय चंदनपुरा ( उत्तरी भाग), 131 उच्च विद्यालय चंदनपुरा (मध्य भाग),132 उच्च विद्यालय चंदनपुरा (दक्षिणी भाग) तथा 136 प्राथमिक विद्यालय भागीचक का स्थलीय निरीक्षण किया। कार्यकलाप सही नहीं पाए जाने और कर्तव्यहीनता को देखते हुए मानदेय काटने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि बीएलओ से पूछताछ के क्रम में उनके द्वारा सही जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें