नेशनल सिंगिंग एंड डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में खड़गपुर के 6 बच्चों का चयन
हवेली खड़गपुर के डिवाइन डांस एकेडमी के 6 प्रतिभागियों का चयन वडोदरा, गुजरात में राष्ट्रीय गायक और नृत्य खेल चैंपियनशिप के लिए हुआ है। इन बच्चों ने बिहार डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में गोल्ड और सिल्वर...
हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। बिहार डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में हवेली खड़गपुर के डिवाइन डांस एकेडमी के 6 प्रतिभागी बच्चों का चयन वडोदरा गुजरात में नेशनल सिंगिंग एंड डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के लिए किया गया। चयनित प्रतिभागी बच्चे वडोदरा गुजरात में नेशनल सिंगिंग एंड डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा का दम दिखाएंगे। जमुई में हुए बिहार डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में डिवाइन डांस एकेडमी के इशांत, आयुष, प्रिंस, विशाल और सृष्टि ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। जबकि तानिया ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। एकेडमी के निदेशक नीतीश केशरी ने बताया कि इन सभी मेडलिस्ट प्रतिभागी बच्चे बच्चियों का चयन नेशनल सिंगिंग एंड डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के लिए हुआ है। जो 11 जनवरी को गुजरात के बडोदरा गुजरात में अपनी सांस्कृतिक प्रतिभा का दम दिखाएंगे। नीतीश केशरी ने बताया कि मुंगेर जिला से 6 प्रतिभागियों का चयन से इन प्रतिभागियों ने मुंगेर जिले के साथ हवेली खड़गपुर की धरा को गौरवान्वित किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।