होली सामाजिक समरसता और आपसी भाईचारे का त्योहार है: डीएम
मुंगेर में होली को शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने के लिए जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। डीएम अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि होली भाईचारे का त्योहार है। प्रशासन और पुलिस विभाग त्योहार...

मुंगेर, निज प्रतिनिधि। रंगों के त्योहार होली को शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर गुरुवार को संग्रहालय सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता डीएम अवनीश कुमार सिंह ने की। बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि होली सामाजिक समरसता और आपसी भाईचारे को बढ़ाने वाला त्योहार है। इसमें समाज के सभी वर्गों के लोग एक-दूसरे को अबीर व गुलाल लगाते हैं। इससे आपसी दूरियां मिटती है तथा बंधुत्व की भावना का विकास होता है। इसलिए जिलेवासी शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार को उल्लास के साथ मनाएं। त्योहार को शांतिपूर्ण संपन्न कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता मेें है। ऐसे में त्योहार के दिन विधि व्यवस्था संधारण के लिए प्रशासन और पुलिस विभाग सक्रिय रहेगा। किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जाएगी। होली में हुड़दंग करने वालों तथा अव्यवस्था का माहौल उत्पन्न करने वाले लोगों पर पैनी नजर रखी जाएगी तथा दागदार छवि वाले लोगों की विशेष रूप से निगरानी की जाएगी। एसपी सैयद इमरान मूसद ने कहा कि होली को लेकर पुलिस की ओर से व्यापक इंतजाम किया जा रहा है। संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर वहां पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया जाएगा। दिन और रात दोनों समय गश्ती को तेज किया जाएगा तथा हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। बैठक में मेयर कुमकुम देवी, सदर एसडीओ शैलेंद्र कुमार सिंह, एसडीपीओ सदर राजेश कुमार सहित सभी जिला स्तरीय प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी तथा शांति समिति के सदस्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।