जकात व फितरा की राशि का वितरण
तारापुर। कोरोना संक्रमण काल के दौरान तारापुर के मुस्लिम बाहुल्य गाजीपुर, लखनपुर, रामपुर जोरारी,...
तारापुर। कोरोना संक्रमण काल के दौरान तारापुर के मुस्लिम बाहुल्य गाजीपुर, लखनपुर, रामपुर जोरारी, मिल्की खानपुर, कोराजी इत्यादि गांवों में ईद-उल-फितर मनाने को लेकर लोगों ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए घरों में ही जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दिया है।
गौरतलब है कि ईद-उल-फितर की नमाज पूर्व रमजान के महीने में रोजेदारों द्वारा परंपरा के अनुसार जकात एवं फितरा की निकाली गई राशि को इनके द्वारा गांव के गरीब, लाचार व असहाय लोगों के बीच बांटा जाना है। इसके लिए भी वैसे लोगों को रोजेदारों द्वारा चिन्हित कर ली गई है। डा. पप्पू एजाज व मो. तारिक ने बताया कि कोविड-19 प्रोटोकॉल को मानते हुए पूरे सादगी के साथ घरों में नमाज अदा की जाएगी। इस दौरान मस्जिदों में नमाज और सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होंगे। ईद को लेकर लगभग सभी लोगों ने सेवई, नए कपड़े की खरीदारी कर लिया है। गांव में ईद मनाने को लेकर छोटे-छोटे बच्चों में काफी उत्साह देखी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।