Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरDistribution of Land Allotment Certificates in Sangrampur Government Aims to Provide Homes for the Landless

अभियान बसेरा के तहत 74 भूमिहीनों को दिया गया बासगीत का पर्चा

संग्रामपुर, एक संवाददाता। गुरुवार को अनुमंडल स्तर पर प्रखंड मुख्यालय स्थित अंबेडकर भवन में अभियान बसेरा-2 के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में डीएम अवनीश क

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरFri, 22 Nov 2024 01:24 AM
share Share

संग्रामपुर, एक संवाददाता। गुरुवार को अनुमंडल स्तर पर प्रखंड मुख्यालय स्थित अंबेडकर भवन में गृहस्थल पर्चा) का वितरण किया। संग्रामपुर के 51, तारापुर के 10 एवं असरगंज 13 लाभुकों को बासगीत का पर्चा दिया गया। इस मौके पर विधायक राजीव कुमार सिंह, अपर समाहर्ता मनोज कुमार, एसडीओ राकेश रंजन कुमार, भूमि सुधार उप समाहत्र्ता दिलीप कुमार मौजूद थे। डीएम ने लाभुकों से कहा कि सरकार की ओर से आप लोगों को घर बनाने के लिए जमीन दिया गया है। मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ भी जल्द दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस गरीब के पास अपना जमीन नही हैं, उसे जमीन खरीदने के लिए सरकार की ओर से एक लाख रुपये दिए जाने का प्रवधान है। डीएम ने तारापुर, संग्रामपुर एवं असरगंज प्रखंडों के सीओ से कहा कि सभी पर्चाधारियों को एक सप्ताह के अंदर जमीन पर दखल कब्जा दिलाएं। उन्होंने तारापुर के डीसीएलआर दिलीप कुमार और संग्रामपुर के सीओ नीशीथ नंदन के कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि राज्य स्तर पर तारापुर डीसीएलआर अपने कार्य क्षेत्र में तीसरे स्थान पर, जबकि संग्रामपुर सीओ सातवें स्थान पर हैं। विधायक राजीव कुमार सिंह ने कहा कि बिहार के हर भूमिहीन गरीबों को जमीन व अपना घर होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच है कि कोई भी गरीब घर विहिन न हो। सरकार भूमिहीन परिवार को 3 से 5 डिसमिल जमीन मुहैया करा रही है। इस मौके पर असरगंज सीओ उमेश शर्मा, तारापुर सीओ संतोष कुमार, संग्रामपुर सीओ नीशीथ नंदन, बीपीआरओ अमरजीत कुमार सावरी, सीडीपीओ गुंजन मौली, प्रखंड जदयू अध्यक्ष कमलनयन सिंह, अभिराम चौधरी, रामखेलावन शर्मा, संजय शर्मा आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें