Hindi NewsBihar NewsMunger NewsDispute Over 20 Cut Trees Mahendra Poddar s Son Accuses Sarpanch Ravina Devi

सरपंच पर पेड़ काटने का आरोप, प्राथमिकी दर्ज

तारापुर के श्यामनंदन पोद्दार ने सरपंच रविना देवी पर उनके खेत में लगाए गए 20 पेड़ काटने का आरोप लगाया है। उन्होंने तारापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। सरपंच ने आरोपों को निराधार बताया और कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरTue, 31 Dec 2024 12:23 AM
share Share
Follow Us on

तारापुर, निज संवाददाता। असरगंज निवासी महेंद्र पोद्दार के पुत्र श्यामनंदन पोद्दार ने तारापुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कचहरी मानिकपुर की सरपंच रविना देवी पर खेतों में लगाये गये 20 पेड़ों को काटने का आरोप लगाते हुए तारापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। थाना को दिये आवेदन में श्री पोद्दार ने बताया है कि मानिकपुर मौजा में उनके द्वारा लगाये गये 20 पेड़ों को कटवा दिया है। पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष राज कुमार ने प्राथमिकी दर्ज किये जाने की पुष्टि की है। इधर सरपंच रविना देवी ने श्यामनंदन पोद्दार के द्वारा थाना में 28 दिसंबर को निजी जमीन पर लगे हरे भरे पेड़ों को काटे जाने को लेकर दर्ज कराये गये प्राथमिकी में लगाये गये आरोप को बेबुनियाद व निराधार बताया है। उन्होंने बताया कि उनके खेत में लगे पेड़ को असरगंज निवासी श्यामनंदन पोद्दार व लखनपुर के कुछ लोगों के द्वारा काटा गया है। इस संबंध में उन्होंने तारापुर थाना में 23 दिसंबर को प्राथमिकी दर्ज करायी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें