48 दिव्यांगों की जांच, डॉक्टरों ने दी सलाह
हवेली खड़गपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दिव्यांग जांच शिविर का आयोजन किया गया। 48 दिव्यांगों का पंजीकरण हुआ और विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा उनकी जांच की गई। ऑर्थोपेडिक, नेत्र रोग और ईएनटी...

हवेली खड़गपुर, निज संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को दिव्यांग जांच शिविर लगाया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुबोध कुमार की देखरेख में शिविर संचालित की गई । प्रखंड के 48 दिव्यांगों का पंजीयन हुआ। सभी की जांच विशेषज्ञ डॉक्टरों ने की। ऑर्थोपेडिक विभाग के डॉ. निरंजन कुमार ने दिव्यांगों की हड्डियों से जुड़ी जांच की। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रेम कुमार ने आंखों की जांच की। डॉ. रजनीश रंजन, ईएनटी विशेषज्ञ, अनुमंडलीय अस्पताल हवेली खड़गपुर से शामिल हुए। नेत्र सहायक करिश्मा कुमारी ने भी जांच में सहयोग किया। शिविर में आए सभी 48 दिव्यांगों को उनकी बीमारी के अनुसार सलाह दी। जांच के बाद जरूरतमंदों को आगे के इलाज के लिए मार्गदर्शन भी दिया गया। इन लोगों को दिव्यंगता प्रमाण पत्र भी वितरित किया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।