दिव्यांगता प्रमाणीकरण शिविर में 53 लोगों की हुई जांच दिव्यांगता प्रमाणीकरण शिविर में 53 लोगों की हुई जांच
हवेली खड़गपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक दिवसीय शिविर में 53 दिव्यांग जनों की जांच हुई। शिविर में शारीरिक रूप से विकलांग और नेत्र दृष्टि से कमजोर लोगों की जांच की गई। प्रमाण पत्र बाद में दिए...
हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। दिव्यांग जन सशक्तिकरण निदेशालय बिहार सरकार के निर्देशानुसार मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर में दिव्यांग जनों के दिव्यांगत प्रमाणीकरण एवं यूआईडी कार्ड बनाने को लेकर एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रखंड के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लगभग 53 दिव्यांग जनों के दिव्यांगता की जांच की गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. अखिलेश कुमार के नेतृत्व में आयोजित शिविर में मुंगेर से आए चिकित्सक डा. निरंजन कुमार, डा. रईस, डा. रंजन कुमार और नेत्र सहायक करिश्मा कुमारी, डा. मनोज कुमार आदि ने शारीरिक रूप से दिव्यांग एवं नेत्र दृष्टि से कमजोर लोगों की बारी बारी से जांच की।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. अखिलेश कुमार ने बताया कि जिन लोगों की दिव्यांगता की जांच की गई है, उन्हें बाद में प्रमाण पत्र दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सा पदाधिकारी के निर्देश पर प्रत्येक माह दिव्यांगत प्रमाणीकरण को लेकर शिविर लगाए जाने की संभावना है। उन्होंने कहा कि इस शिविर में शारीरिक रूप से विकलांग एवं नेत्र दृष्टि से कमजोर कुल 53 लोगों के दिव्यांगता का जांच किया गया। जिन्हे यूआईडी कार्ड दिया जाएगा। शिविर में जांच कराने को लेकर ऐसे लोगों को शिविर की तिथि से पूर्व ही आवेदन जमा करना पड़ता है। शिविर में स्वास्थ्य प्रबंधक उमेश कुमार, प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक नवल किशोर, चंदन कुमार, सुमित कुमार, पप्पू कुमार समेत अनेक स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।