जॉलीवुड के बंधन और एचडीएफ के अकाउंट फ्रिज, वाहन भी जब्त
र एचडीएफ अकांट फ्रिज, वाहन भी जब्त आरोपी गार्ड सह चेयरमैन के चाचा जयधन तांती पाटम में दिखा, पुलिस रिश्तेदार व
जमालपुर। निज प्रतिनिधि जॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्रीज में डिजिटल जॉब के नाम पर ठगी का मामले के चौथे दिन गुरुवार को भी पुलिस की गिरफ्त से कांड के मुख्य आरोपी जितेंद्र सहित सात आरोपी अब भी दूर हैं। हालांकि पुलिस ने आरोपियों के रिश्तेदारों व दोस्तों के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। गुरुवार को आदर्श थाना जमालपुर के एसएचओ राजेश कुमार की टीम जमालपुर की बंधन और एचडीएफ बैंक पहुंची, तथा बंधन बैंक में संचालित तीन जॉलीवुड की एकाउंट एवं एचडीएफ की एक एकाउंट को सीज करवा दी है। इसके अलावा अन्य बैंकों में भी जॉलीवुड व चेयरमैन सहित आरोपियों की एकाउंट की जांच-पड़ताल की जा रही है। हाालंकि बीती रात पुलिस जॉलीवुड कंपनी कार्यालय और भवन को सील भी की है। वहीं नयाटोला फुलका स्थित जॉलीवुड के चेयरमैन जितेंद्र की पैतृक निवास से एक लग्जरी गाड़ी भी जब्त चुकी है।
इधर, पीड़ित निवेशकों की टीम गुरुवार को पुन: मुंगेर एसपी कार्यालय पहुंची और एसपी से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगायी। एसपी सैयद इमरान मसूद ने पीड़ितों को जल्द से जल्द न्याय दिलाने का भरोसा दिया है, तथा मुंगेर एसडीपीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी टीम गठन करने तथा कार्रवाई करने पर जोर दिया है। एसपी से मिलने वाले निवेशकों में मो. तालीब, अरविंद, चंदन, बब्लू पंडित, दयानंद, रवि रंजन, चुन्नु, राजेश, विजय गोपाल, शहनवाज, प्रेम, कृष्ण मोहन सहाय, अमन कुमार, रंजीत कुमार, मनोज कुमार सहित 60 लोग शामिल थे।
चेयरमैन के चाचा पाटम में दिखा, पुलिस मार रही छापेमारी:
गुरुवार को हिन्दुस्ता अखबार में प्रकाशित मुंगेर के 2 लाख और देशभर के 10 निवेशकों के डूबे पैसे वाली शीर्षक खबर में आरोपी गार्ड सह चेयरमैन का चाचा जयधन तांती की तस्वीर छपी थी। सुबह सुबह लोग हिन्दुस्तान अखबार में आरोपियों की तस्वीर देखकर चर्चा करने लगे। इसी दौरान किसी व्यक्ति ने पाटम के बोचाही में एक के घर में जयधन को देखा। और पीड़ितों को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस एक्टिव हुई और छापेमार दल गांव के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है।
सुपर निवेशकों को दी गयी चार व दो पहिया वाहन अब शहर से हुई गायब
जॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्रीज के चेयरमैन जितेंद्र कुमार नेशनल, इंटरनेशन, यूनिवर्सल और सुदर्शन जोन में बेहतर कार्य करने वाले सुपर निवेशकों को ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने पर विशेष उपहार देते थे। जिन्होंने 100 निवेशकों को आंकड़ा पार किया, उन्हें एक चार पहिया वाहन उन्ही के नाम पर ईएमआई खरीदवा दी जाती थी। शर्त, इतनी थी कि वाहन में जॉलीवुड का बोर्ड लगाए और प्रचा-प्रसार कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़े। जिला मुंगेर के करीब एक दर्जन सुपर निवेशक हैं, वहीं पांच दर्जन लोगों को बाइक ईएमआई पर खरीदकर दी थी। अब ये गाड़ियां शहर से गायब हो रही है। गाड़ी में जॉलीवुड की बोर्ड भी हटा दिया गया है। ताकि पुलिस व पीड़ितों की नजर से बच सके
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।