डीजल शेड को जल्द मिलेगा इलेक्ट्रिक वर्कलोड: सांसद
जमालपुर | निज प्रतिनिधि मुंगेर सांसद राजीव कुमार सिंह उर्फ ललन सिंह के...
जमालपुर | निज प्रतिनिधि
मुंगेर सांसद राजीव कुमार सिंह उर्फ ललन सिंह के जमालपुर दौरे पर जदयू कार्यकर्ताओं ने शहरी क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी दी। इसी क्रम में चैंबर ऑफ कॉमर्स, शाखा जमालपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनीष कुमार और सचिव प्रदीप छापड़िया की संयुक्त अगुवाई में 4 सूत्री मांग भरा ज्ञापन सौंपा गया। तथा कहा कि अब जमालपुर शहर, बाजार और कारखाना बचाने का जिम्मेदारी आपके हाथों में हैं।
मनीष कुमार ने बताया शहर का वजूद यहां के कल-कारखानों से है। रेल इंजन कारखाना जमालपुर का डीजल पीओएच शॉप बंद हो गया है। यहां इलेक्ट्रिक लोको पीओएच वर्कलोड की आवश्यकता है। वहीं जमालपुर डीजल शेड को इलेक्ट्रिक शेड में तब्दील करने से ही शेड का भी अस्तित्व बच पाएगा। उन्होंने जमालपुर कारखाने को अविलम्ब निर्माण कारखाना घोषित करने, जमालपुर रेल अस्पताल को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के रूप में विकसित करने, इरिमी को रेल यूनिवर्सिटी का दर्जा देने की भी मांग की है। इधर, सांसद ने मांगों को गंभीरता से लिया, तथा पूरा कराने का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा कि मुंगेर संसदीय क्षेत्र में जमालपुर कारखाना और डीजल शेड जमालपुर मुख्य मुद्दा है। इसके लिए संसद में मैं सिर्फ आवाज उठायी है, बल्कि रेलमंत्री सहित केंद्र के वरीय नेताओं से भी सीधी बातचीत चल रही है। आने वाले दिनों में जमालपुर वर्कशॉप और शेड को जल्द ही वर्कलोड मिलेगा। गिरधर संघई, मनीष सिंह, संजीव कुमार, बबलू कुमार सहित अन्य मौजूद थे। इधर, जमालपुर विकास मंच के कार्यकर्ताओं ने भी सांसद से मुलाकात की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।