धनतेरस पर जमकर हुई खरीदारी, 15 करोड़ से अधिक का हुआ कारोबार
धनतेरस पर तारापुर में बाजार गुलजार रहा। सुबह से रात तक लोगों ने आभूषण, वाहनों, कपड़ों और इलेक्ट्रॉनिक्स की जमकर खरीदारी की। करीब 15 करोड़ रुपये के सामानों की बिक्री का अनुमान है, जिससे दुकानदार खुश...
तारापुर, निज संवाददाता। धनतेरस पर मंगलवार को बाजार गुलजार रहा। सुबह से देर रात तक लोगों ने अपने-अपने जरूरतों के सामानों की जमकर खरीदारी की। आभूषण के साथ वाहनों की बिक्री जोरों पर रही। बाइक व टोटो के अलावा गहनों, कपड़ों, बर्तनों,इलेक्ट्रिक व इलेक्ट्रानिक्स सामानों के करीब 15 करोड़ के बिक्री का अनुमान है। अनुमान से बेहतर बिक्री से दुकानदारों के चेहरे खिले रहे। धनतेरस की खरीदारी करने को लेकर बाजार में महिलाओं की काफी भीड़ देखी गई। झाड़ू की भी जमकर बिक्री हुई। सोना-चांदी के आभूषणों का कारोबार भी जमकर हुआ। कुछ दुकानों में तो लोगों को आभूषण खरीदने के लिए अपनी बारी आने का इंतजार करना पड़ रहा था। तारापुर शहीद चौक, खड़गपुर रोड, तारापुर-सुल्तानगंज रोड में दिनभर जाम लगी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।