गौशाला में महिलाओं ने गायों की सेवा भाव के साथ खिलाया हरा चारा और किया पूजन
हवेली खड़गपुर में गोपाष्टमी के अवसर पर गौशाला में भक्तिभाव के साथ पूजा की गई। भजन मंडली ने कृष्ण भजन प्रस्तुत किए और महिलाओं ने सैकड़ों गायों को रोटी, गुड़ और हरा चारा खिलाया। महिलाओं ने गायों की सेवा...
हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। नगर के एसडीपीओ आवास के समीप गौशाला परिसर में गोपाष्टमी के अवसर पर स्थापित प्रतिमा की भक्ति भाव के साथ पूजा अर्चना की गई। देर रात जहां भजन मंडली के सदस्यों ने कृष्ण भजन और गौ माता को समर्पित भजन की प्रस्तुति दी। वहीं महिलाओं ने भक्ति भाव के साथ ओत प्रोत होकर गौशाला परिसर में सैकड़ों गायों और बछड़ों को रोटी, गुड़ और हरा चारा खिलता। इस मौके पर दर्जनों महिलाओं ने गायों की सेवा भाव के साथ भोजन खिलाया और उनके प्रति श्रद्धा निवेदित किया। महिला राखी केशरी, अंकिता केशरी, सुजाता देवी, खुशबू ठाकुर आदि ने बताया कि गौशाला में अनेक गायों को हरा चारा और भोजन कराकर हमलोगों को सुखद अनुभूति हो रही है। महिलाओं ने कहा कि सभी लोग गौ की सार्थक सेवा करें और उनके प्रति श्रद्धा निवेदित करें। गौ सेवा करने से काफी लाभ मिलता। इस मौके पर गोपालनी सभा के सचिव योगेश्वर गोस्वामी, उपाध्यक्ष अरुण केशरी, रविशंकर ठाकुर, राकेश चंद्र सिन्हा, शिव प्रकाश, संजय ठाकुर, श्रवण केशरी, मुरारी ठाकुर, मनोज कुमार रघु, मुकुंद प्रसाद सिंह आदि समेत अनेक प्रबुद्ध नागरिक मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।