Hindi NewsBihar NewsMunger NewsDevelopment of Jamalpur s Kali Pahadi and Teldiha Durga Temple into Tourist Destinations

मुंगेर : अब काली पहाड़ी पर रोप-वे से लोग ले सकेंगे नैसर्गिक सुषमा का आनंद

मुंगेर, मनोज कुमार। पहाड़ और जंगल के नैसर्गिक वादियों के लिए मशहूर जमालपुर

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरWed, 15 Jan 2025 01:43 AM
share Share
Follow Us on

मुंगेर, मनोज कुमार। पहाड़ और जंगल के नैसर्गिक वादियों के लिए मशहूर जमालपुर की कालीपहाड़ और धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण तारापुर के तेलडीहा दुर्गामंदिर को जिला प्रशासन पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करेगा। नववर्ष के मौके पर जिले के प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट में शुमार जमालपुर की काली पहाड़ी पर लाखों की संख्या में पर्यटक पिकनिक मनाने पहुंचते हैं। राजगीर के रोप-वे की तर्ज पर काली पहाड़ी और फिल्टर पहाड़ के बीच रोप-वे का निर्माण किया जाएगा। साथ ही रोप-वे के आस-पास दोनों पहाड़ियों के समीप मनोरंजक पार्क बनाया जाएगा। इसके अलावा दोनों पहाड़ी के बीच नीचे तलहटी में अवस्थित झील का सौन्दर्यीकरण करते हुए उसमें बोटिंग आरंभ किया जाएगा। साथ ही झील के चारो किनारे को विकसित करते हुए आकर्षक रोशनी का प्रबंध करते हुए पाथवे का निर्माण किया जाएगा।

कालीपहाड़ी और फिल्टर पहाड़ के बीच रोप-वे का निर्माण हो जाने से यहां पहुंचने वाले सैलानी पहाड़ और जंगल की नैसर्गिक सुषमा का आनंद ले सकेंगे। पर्यटक स्थल के रूप में विकसित होने पर दूर-दराज से सैलानी पहुंचेंगे तो क्षेत्र के लोगों को भी स्वरोजगार से आर्थिक लाभ होगा। इसके अलावा तारापुर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल तेलडीहा जहां आश्विन माह में दुर्गापूजा के दौरान लाखों श्रद्धालु मां दुर्गा की पूजा करने पहुंचते हैं, उसे भी पर्यटक स्थल के विकसित किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के निर्देश पर तारापुर तेलडीहा के आस पास जमीन अधिग्रहण और जमालपुर कालीपहाड़ में रोप-वे और झील के सौन्दर्यीकरण के लिए जिला प्रशासन डीपीआर तैयार करने की प्रक्रिया में जुट गया है। डीपीआर को स्वीकृति के लिए पर्यटन विभाग के पास भेजा जाएगा। कालीपहाड़ी और फिल्टर पहाड़ के बीच रोप-वे निर्माण और सौन्दर्यीकरण कार्य के लिए रेलवे और वन विभाग से एनओसी का प्रयास किया जा रहा है। पर्यटन विभाग से डीपीआर स्वीकृत होने के बाद सौन्दर्यीकरण और रोप-वे का निर्माण आरंभ कर दिया जाएगा।

------

तेलडीहा मंदिर के पास 15 एकड़ जमीन का अधिग्रहण

तारापुर के तेलडीहा मंदिर को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के लिए तेलडीहा मंदिर के समीप गोगाचक और धोबई के बीच 15 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। अधिग्रहित जमीन पर पर्यटकों के ठहरने के लिए लॉज का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा बच्चों के मनोरंजन के लिए पार्क बनाया जाएगा। इसके अलावा वहां तालाब बनाते हुए सौन्दर्यीकरण किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री के निर्देश पर तेलडीहा के समीप जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है।

-----

रोप-वे बनने से आकर्षिक होंगे पर्यटक, स्थानीय लोग होंगे लाभान्वित

पहाड़ व जंगल से भरा जमालपुर का कालीपहाड़ी प्राकृतिक सौन्दर्य के लिए काफी विख्यात रहा है। जहां नव वर्ष परलाखों की संख्या में पर्यटक पिकनिक मनाने पहुंचते हैं। कालीपहाड़ी से फिल्टर पहाड़ के बीच रोप-वे का निर्माण और नीचे अवस्थित झील का सौन्दर्यीकरण व झील में वोटिंग आरंभ होने से पर्यटक आकर्षित होंगे। सालों भर रोप-वे से नैसर्गिक वादियों का आनंद लेने के लिए पर्यटक यहां पहुंचेंगे। जिससे स्थानीय लोगों कों को रोजगार मिलने से लाभ होगा।

-----

राजारानी तालाब में भी आरंभ होगी बोटिंग

किला परिसर स्थित राजारानी तालाब के सौन्दर्यीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। प्रगति यात्रा पर मुंगेर आगमन के दौरान मुख्यमंत्री के हाथों इस तालाब के सौन्दर्यीकरण का उद्घाटन होना है। सौन्दर्यीकरण कार्य के उद्घाटन के उपरांत इस तालाब में वोटिंग की सुविधा भी आरंभ होगी। ताकि सौन्दर्यीकृत तालाब में पहुंचने वाले सैलानी वोटिंग का आनंद ले सकेंगे। तालाब में मछली पालन के विवाद को मत्स्य पालन पदाधिकारी व नगर आयुक्त के साथ हुई वार्ता में सुलझा लिया गया है। राजारानी तालाब में मत्स्य जीवी सहयोग समिति मछली पालन करेंगे। जबकि नगर निगम तालाब में बोटिंग कराएगा।

-----

बोले डीएम

उपमुख्यमंत्री के निर्देश पर तारापुर के तेलडीहा को सांस्कृतिक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के लिए 15 एकड़ जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। जमालपुर कालीपहाड़ी से फिल्टर पहाड़ के बीच रोप-वे के लिए डीपीआर तैयार कर स्वीकृति के लिए पर्यटन विभाग को भेजा जाएगा। पहाड़ पर रोप-वे आरंभ होने से पर्यटकों का आवागमन सालों भर होगा और क्षेत्र के लोग लाभान्वित होंगे।

- अवनीश कुमार सिंह, डीएम, मुंगेर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें