तारापुर-खड़गपुर सड़क के चौड़ीकरण कार्य का डिप्टी सीएम किया शिलान्यास
तारापुर में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने 12.3 किलोमीटर लंबी खड़गपुर-तारापुर सड़क के चौड़ीकरण का शिलान्यास किया। इस परियोजना पर 61 करोड़ की लागत आएगी। डिप्टी सीएम ने बताया कि तारापुर को बाईपास सड़क से जोड़ा...
तारापुर, निज संवाददाता। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को 12.3 किलोमीटर लंबी खड़गपुर-तारापुर सड़क के चौड़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया। चौड़ीकरण कार्य पर 61 करोड़ की लागत आएगी। शिलान्यास के मौके पर स्थानीय विधायक राजीव कुमार सिंह मौजूद थे। डिप्टी सीएम ने कहा कि तारापुर को चारों तरफ से बाईपास सड़क से जोड़ा जा रहा है। इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से स्वीकृति मिल चुकी है। जमीन के अनापत्ति संबंधित कार्य भी जल्द पूरा हो जाएगा। तारापुर के साथ पूरे बिहार को विकास के मामले में आगे ले जाना है। इसके लिए केन्द्र सरकार भी मदद कर रही है। जितनी राशि बिहार को चाहिए वह उपलब्ध कराया जाएगा। मुख्यमंत्री के निर्देश पर हनुमाना डैम और खड़गपुर झील का डीपीआर अंतिम चरण में है। डीपीआर बनते ही इसे स्वीकृत कराने का कार्य किया जाएगा। डिप्टी सीएम ने अनुमंडलीय अस्पताल तारापुर का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में शीघ्र ही 100 बेड की सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा। बिहार के चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव के संदर्भ में कहा कि कहीं कोई दिक्कत नहीं है। पिछले बार भी 75 प्रतिशत सीट बिहार की जनता ने एनडीए को दिया था। इस बार सभी चार सीट एनडीए के प्रत्याशी जीत रहे हैं। मौके पर भाजपा जमुई लोकसभा प्रभारी रविन्द्र सिंह कल्लू आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।