Hindi NewsBihar NewsMunger NewsDepartment is gasping in making the golden card

गोल्डन कार्ड बनाने में हांफ रहा विभाग

प्रखंड में आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाने की रफ्तार लगातार सुस्त बनी हुई है। प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए लक्ष्य के विरुद्ध अब तक मात्र 11 फीसदी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरFri, 14 Feb 2020 12:23 AM
share Share
Follow Us on
गोल्डन कार्ड बनाने में हांफ रहा विभाग

प्रखंड में आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाने की रफ्तार लगातार सुस्त बनी हुई है। प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए लक्ष्य के विरुद्ध अब तक मात्र 11 फीसदी लोगों का ही गोल्डन कार्ड बनाया जा सका है। लक्ष्य की प्राप्ति में यहां स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह हांफ रहा है।

15 से 18 फरवरी तक लगेगा विशेष शिविर:प्रखंड कार्यालय में गुरूवार को बीडीओ राजीव कुमार की अध्यक्षता में गोल्डन कार्ड बनाने को लेकर विशेष बैठक आहूत की गई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मी, दसों पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव व कार्यपालक सहायक मौजूद थे।

बीडीओ राजीव कुमार ने कहा कि गोल्डन कार्ड बनाने का कार्य पंचायतों में काफी धीमी गति से चल रही है। कार्ड बनाने को लेकर सभी पंचायतों में 15 से 18 फरवरी तक विशेष शिविर लगाया जाएगा। शिविर में वैसे लोग जिनका स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्गत सूची में नाम है वैसे लोगों को हर हाल में गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराएं। शिविर में मुखिया लोगों का सहयोग अतिआवश्यक है।

अब तक 11 फीसदी लोगों का ही बन पाया है गोल्डन कार्ड:

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बलराम प्रसाद ने बताया कि विभाग द्वारा प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष्मान भारत योजना के तहत 64273 व्यक्तियों को गोल्डन कार्ड बनवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। विभाग द्वारा अब तक मात्र 7089 लोगों का ही गोल्डन कार्ड बनाया जा सका है। उन्होंने बैठक में मौजूद पंचायत के मुखिया को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में आयुष्मान भारत योजना को लेकर प्रचार प्रसार अवश्य करें। जागरूकता के अभाव के कारण ही लोगों को गोल्डन कार्ड मुहैया नहीं करवाया जा पा रहा है। विभाग द्वारा एक बार फिर सभी पंचायतों में विशेष शिविर लगाया जा रहा है। योजना के तहत चयनित लाभुकों की पंचायत वार सूची सभी मुखिया को उपलब्ध करवा दी गई है। सूची में शामिल लोग शिविर में पहुंच गोल्डन कार्ड अवश्य बनवाएं।

बैठक में मुखिया प्रतिनिधि शंभू यादव, विजय मंडल, चंद्रशेखर सिंह, छविलाल पासवान, स्वास्थ्य प्रबंधक राजेश कुमार सिंह, बीसीएम सुनीता कुमारी सहित विभिन्न पंचायतों के पंचायत सचिव एवं कार्यपालक सहायक मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें