Hindi NewsBihar NewsMunger NewsDense Fog Disrupts Train Services in Delhi Kolkata and Mumbai

दिल्ली और कोलकाता रेलखंडों पर घने कोहरे की जबरदस्त कहर, डाउन विक्रमशिला 10 घंटे लेट

जमालपुर में दिल्ली, कोलकाता और मुम्बई रेलखंडों में घने कोहरे के कारण ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं। यात्रियों को कठिनाई का सामना करना पड़ा है। आनंदविहार से भागलपुर आने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस 10...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरMon, 6 Jan 2025 01:44 AM
share Share
Follow Us on

जमालपुर। निज प्रतिनिधि दिल्ली, कोलकाता और मुम्बई रेलखंडों में घने कोहरा कहर जारी है। कोहरे की चपेट में ट्रेन आने से स्पीड धीमी पड़ गयी है। वहीं यात्रियों को भी कष्टदायक सफर हो गया है। रविवार को आनंदविहार से भागलपुर आयी ट्रेन नंबर 12368 डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस 10 घंटे विलंब से आयी है। इसी तरह ट्रेन नंबर 15657 दिल्ली कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल 4 घंटे, ट्रेन नंबर 13424 अजमेर भागलपुर एक्सप्रेस 5 घंटे, ट्रेन नंबर 22947 सूरत भागलपुर एक्सप्रेस भी 5 घंटे, ट्रेन नंबर 13430 आनंदविहार मालदा साप्ताहिक एक्सप्रेस साढ़े 4 घंटे, ट्रेन नंबर 13024 गया हावड़ा एक्सप्रेस 2 घंटे, ट्रेन नंबर 73453 तिलरथ जमालपुर 3 घंटे, ट्रेन नंबर 73426 किऊल जमालपुर 2 घंटे, ट्रेन नंबर 73416 मानसी जमालपुर 2 घंटे, ट्रेन नंबर 05407 रामपुरहाट गया पैसेंजर 1 घंटा से चली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें