Hindi NewsBihar NewsMunger NewsDense Fog Disrupts Train Operations on Delhi Mumbai and Kolkata Rail Lines

घना कोहरा को लेकर ट्रेनों की स्पीड पर लगा ब्रेक, घंटों विलंब

फोटो जेएमपी:10: लंबी दूरी की ट्रेनों में ठसाठस भीड़ के बावजूद कोच में प्रवेश करते यात्री

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरFri, 13 Dec 2024 01:05 AM
share Share
Follow Us on

जमालपुर। निज प्रतिनिधि। दिल्ली, मुम्बई और कोलकाता रेलखंडों पर इनदिनों घना कोहरा की मार ट्रेन परिचालन पर सीधा पड़ने लगा है। पटरियों पर धुंध है, तथा सुरक्षित सफर का लेकर रेलवे ने ट्रेनों की स्पीड लगातार ब्रेक पर ब्रेक लगा रहा है। इससे लंबी दूरी की ट्रेनों का जमालपुर, मुंगेर, भागलपुर और किऊल पहुंचने में घंटों विलंब हो रही है। वहीं रेलवे ने घना कोहरा को लेकर पहली दिसंबर से लेकर फरवरी तक करीब आठ ट्रेनों का परिचालन बंद कर रखा है। वहीं आठ टे्रनों का फेरा भी घटाया है। इससे नियमित ट्रेनों में यात्रियों की अत्याधिक भीड़ गयी है। खासकर, दिल्ली और कोलकाता जाने और लौटने में ठसाठस भीड़ का सामना करना पड़ रहा है। कोहरा को लेकर रेल प्रशासन ने गुरुवार को ट्रेन नंबर 03616 गया जमालपुर, ट्रेन नंबर 05510 जमालपुर सहरसा पैसेंजर ट्रेनें नहीं चली है। इसके अलावा पूर्व से निर्धारित तिथियों में प्रशासन ने ट्रेन नंबर 15620/19 कामाख्या-गया साप्ताहिक एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 14004/03 नई दिल्ली - मालदा टाउन एक्सप्रेस का भी परिचालन नहीं किया गया है। वहीं ट्रेन नंबर 22406 आनंद विहार-भागलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस का फेरा घटाया है। इस ट्रेन को 18/12, 25/12/2024, 01/01, 08/01/2025 तक तथा ट्रेन नंबर 22405 भागलपुर - आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस 19/12, 26/12/2024, 02/01, 09/01/2025 तक ही चलाने की घोषणा की है। गुरुवार को ट्रेन नंबर 18603 रांच गोड्डा 2 घंटे, ट्रेन नंबर 03453 तिलरथ जमालपुर 3 घंटे, ट्रेन नंबर 15657 ब्रह्मपुत्र मेल 2 घंटे, ट्रेन नंबर 13402 दानापुर भागलपुर 1 घंटा, ट्रेन नंबर 12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस 1 घंटा विलंब से चली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें