Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरDengue Threat in Jamalpur Ineffective Sanitation and Lack of Fogging

डेंगू रोकथाम को लेकर नप प्रशासन सुस्त

हीं हो रही है शहरी क्षेत्र के वार्डो व मोहल्लों में फॉगिंग जमालपुर। निज प्रतिनिधि मुंगेर शहर में लगताार मिल रहे डेंगू मरीज से जमालपुरवासी भी सहमे है

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरWed, 11 Sep 2024 07:49 PM
share Share

जमालपुर। निज प्रतिनिधि मुंगेर शहर में लगताार मिल रहे डेंगू मरीज से जमालपुरवासी भी सहमे हैं। यहां भी जहां तहां गंदगी की भरमार है। वार्डो व मोहल्लों में डेंगू की रोकथाम के लिये नप प्रशासन ने अबतक फॉगिंग मशीन का उपयोग नहीं किया है। हालांकि नप प्रशासन के पास दो मशीन है। लेकिन हरसाल खराब ही रहती है। पर्व-त्योहारों के सीजन में जब प्रशासनिक आदेश होता है, तब नप प्रशासन की नींद टूटती है और जिला स्वास्थ्य विभाग से फॉगिंग मशीन मंगवा कर फॉगिंग करायी जाती है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमालपुर के सरकारी आंकड़े के मुताबिक पिछले वर्ष पांच दर्जन डेंगू मरीज इलाजरत थे। शेष अन्य प्राइवेट व सरकारी अस्पतालों में 100 से अधिक मरीज मिले थे। सबसे ज्यादा इफेक्टेट नप वार्ड नंबर 27, 28, 18, 22, 20 और 24 में मामले सामने आए थे।

घर-घर कचरा उठाव भी नहीं, नहीं बजती सीटी

नप प्रशासन ने शहर की साफ सफाई सुदृढ़ करने के लिए दो एनजीओ से अनुबंध किया है। इसमें कुल 150 कर्मियों द्वारा साफ सफाई कराने का दावा किया जाता है। कागज पर इनकी पूरी हाजरी बनती है। हकीकत में शहर में 50 की संख्या में भी प्राइवेट मजदूर नजर नहीं आते हैं। बराट चौक से सदर बाजार के शुभम, विनय, संतोष, संजीव सहित अन्य दुकानदारों ने बताया कि रात्रि में कचरा-उठाव नियमित नहीं होता है। वहीं दिन में घर-घर कचरा उठाव के लिए सीटी भी नहीं बजती और न ही वाहन घर-घर आता है। शहर में साफ सफाई अभियान सिर्फ कागजी खानापूर्ति के अलावा कुछ नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें