Hindi NewsBihar NewsMunger NewsDengue Scare in Munger Possible Case of 18-Year-Old Student Reported

डेंगू संभावित एक मरीज सदर अस्पताल में भर्ती

मुंगेर में डेंगू का आतंक बढ़ गया है। 18 वर्षीय शुभम कुमार, जो अररिया पॉलिटेक्निक कॉलेज का छात्र है, को बुखार के बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी डेंगू जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अस्पताल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरTue, 22 April 2025 03:18 AM
share Share
Follow Us on
डेंगू संभावित एक मरीज सदर अस्पताल में भर्ती

मुंगेर, निज संवाददाता । डेंगू संभावित एक मरीज मिलने के बाद जिले में डेंगू को लेकर आतंक का माहौल व्याप हो गया है। सोमवार को डेंगू संभावित अररिया पॉलिटेकनिक कॉलेज के छात्र 18 वर्षीय शुभम कुमार को सदर अस्पताल मुंगेर में भर्ती कराया गया। जो लखीसराय जिलान्तर्गत मेदनीचौकी का निवासी है। पॉलिटेकनिक कालेज में लगातार 10 दिन से बुखार नहीं छूटने पर रविवार को परिजन उसे मुंगेर बुलाकर प्राइवेट में डाक्टर के यहां इलाज कराया। जहां डेंगू एनएस वन जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया। इसके बाद परिजन छात्र को सोमवार को सदर अस्पताल में भर्ती कराए। अस्पताल उपाधीक्षक डा.रमण कुमार ने बताया कि डेंगू संभावित युवक का प्राइवेट में एनएस वन जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है। अस्पताल की ओर से डेंगू की पुष्टि के लिए युवक का एनएस वन और एलाइजा जांच कराया जाएगा। दोनों रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर ही डेंगू की पुष्टि अस्पताल प्रबंधन द्वारा की जाएगी। फिलहाल डेंगू संभावित बताकर युवक का उपचार किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें