Hindi NewsBihar NewsMunger NewsDemand for Train Stop at Patam Halt to Boost Revenue and Facilitate Passengers

पाटम हॉल्ट पर भागलपुर दानापुर इंटरसिटी ट्रेन का ठहराव की लोगों ने की मांग

मुंगेर के पाटम हॉल्ट पर समाजसेवियों ने सांसद राजीव रंजन से भागलपुर दानापुर इंटरसिटी और जमालपुर रामपुरहाट पैसेंजर ट्रेन का ठहराव करने की मांग की है। यहां प्रतिदिन हजारों लोग यात्रा करते हैं। हॉल्ट के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरMon, 24 Feb 2025 01:17 AM
share Share
Follow Us on
पाटम हॉल्ट पर भागलपुर दानापुर इंटरसिटी ट्रेन का ठहराव की लोगों ने की मांग

मुंगेर, निज प्रतिनिधि। पाटम हॉल्ट, रतनपुर एवं जमालपुर स्टेशन के बीच घनी आबादी के बीच अवस्थित है। इस हॉल्ट पर पाटम पूर्वी, पाटम पश्चिमी, नौवागढ़ी उत्तरी, नौवागढ़ी दक्षिणी, तारापुर दियारा इत्यादि के सैकड़ों लोग प्रतिदिन अपनी रेल यात्रा सुगमता पूर्वक करते हैं। यहां दो चार पैसेंजर ट्रेनों का ही ठहराव दिया गया है, फिर भी इस हॉल्ट से रेल को प्रतिमाह लगभग 50 हजार के राजस्व की प्राप्ति होती है। समाजसेवी सह सह शिक्षक नेता सुरेश मालाकार, शैलेन्द्र कुमार उर्फ़ सुरेन्द्र यादव, उपेंद्र साह, सुबोध साह, नरेश मंडल, अरविंद कुमार मंडल, प्रदीप कुमार साह एवं हॉल्ट ठिकेदार अर्जुन साह आदि ने मुंगेर लोक सभा क्षेत्र के सांसद सह केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह से जनहित को ध्यान में रखते हुए पूर्व रेलवे मालदा डिविजन के पाटम हॉल्ट पर भागलपुर दानापुर इंटरसिटी एवं जमालपुर रामपुरहाट पैसेंजर ट्रेन का ठहराव एवं यात्रियों के लिए दो नम्बर प्लेटफार्म पर पेय जल सुविधा एवं हॉल्ट पर शौचालय निर्माण कराने की मांग की है।

शिक्षाविद,समाजसेवी और प्रबुद्ध नागरिकों ने बताया कि इस हॉल्ट से यात्रा करने वाले सभी यात्री टिकट लेकर ही अपनी यात्रा करते हैं, ग्रामीणों के द्वारा हॉल्ट पर ध्वनि विस्तारक यंत्र से यात्रियों को टिकट लेकर यात्रा करने के लिये अभियान चलाया जा रहा है ,जिसमें ग्रामीण युवकों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। इस हॉल्ट से कुछ ही दूरी पर उच्च शैक्षणिक संस्थान एसबीएन. इंटर एवं डिग्री कॉलेज पाटम, महमदा, गढ़ीरामपुर में प्रतिदिन सैकड़ों छात्र एवं छात्राएं पढ़ने के लिए ट्रेन से आते जाते हैं, इस हॉल्ट से मात्र छह किलोमीटर दूरी पर अति पौराणिक धार्मिक स्थल ऋषिकुंड है, जो गर्मजल कुंड के लिए प्रसिद्ध है। विगत 5 फरवरी को इस धरोहर का निरीक्षण सांसद सह केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह जी के सौजन्य से मुख्यमंत्री बिहार सरकार ने अपने प्रगति यात्रा के दौरान इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का निर्देश दिए थे। इस हॉल्ट पर भागलपुर दानापुर इंटर सिटी अप एवं डाउन, जमालपुर रामपुरहाट पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव हो जाने से भविष्य में इस हॉल्ट से रेल को काफी राजस्व की प्राप्ति होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें