Hindi NewsBihar NewsMunger NewsDemand for Reservation in Outsourcing Jobs for Dalits and Backward Classes in Jamalpur

रेणु चेतना मंच के संयोजक मुनीलाल ने पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा को सौंपा ज्ञापन, मिला अश्वासन

जमालपुर में दलित, शोषित, वंचित और अति पिछड़े के उत्थान के लिए आयोजित कार्यक्रम में मुनीलाल मंडल ने उपेंद्र कुशवाहा को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मांग की कि जमालपुर कारखाना में आउटसोर्सिंग में दलितों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSun, 15 Dec 2024 11:24 PM
share Share
Follow Us on

जमालपुर। निज प्रतिनिधि दलित, शोषित, वंचित अति पिछड़ा, दलित पिछड़ा के उत्थान के लिये आयोजित कार्यक्रम में मंच के संयोजक मुनीलाल मंडल ने पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री सह राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा को मांग भरा ज्ञापन सौंपा। मुनीलाल मंडल ने उपेंद्र कुशवाहा को अवगत कराते हुए कहा कि जमालपुर कारखाना में आउटसोर्सिंग में भी पिछले जाति, दलितों का आरक्षण निर्धारित होना चाहिए। जमालपुर कारखाना में मैन पॉवर की कमी है। मैन पॉवर मिलने से कारखाना को वर्कलोड मिलेगा। और मैनपॉवर की बहाली में आरक्षण के अनुरूप दलित पिछड़ों की ज्यादा भागीदारी होगी। उन्होंने कहा कि ठेकेदारी में भी 50 लाख से एक करोड़ रुपए के बीच में आरक्षण की व्यवस्था लागू हो। इसमें दलित पिछड़ों के लिए भी कोटा आरक्षित हो। इधर, ज्ञापन स्वीकार कर उपेंद्र कुशवाहा ने भरोसा दिया, तथा कहा कि इस संबंध में रेलवे व गठबंधन के वरीय नेताओं से बातचीत करेंगे। मौके पर गोपाल कृष्ण, संजय कुमार, दिनेश मंडल, विनय कुमार, राजकुमार राज, आलोक कुमार, चंदन कुमार, प्रियांशु कुमार, अमरजीत सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें