मुंगेर डीएम के अगुवाई में जमालपुर की जमीन का होगा सर्वे: शिक्षा मंत्री
जमालपुर में मुंगेर विश्वविद्यालय की स्थापना की मांग को लेकर विधायक डॉ. अजय कुमार सिंह ने शिक्षा मंत्री से मुलाकात की। उन्होंने विश्वविद्यालय के लिए उपयुक्त भूमि और बेहतर कनेक्टिविटी की जानकारी दी।...

जमालपुर। निज प्रतिनिधि लौहनगरी जमालपुर में मुंगेर विश्वविद्यालय स्थापना की मांग को लेकर बुधवार को जमालपुर विधायक डॉ. अजय कुमार सिंह की अगुवाई में मुंगेर विश्वविद्यालय जमालपुर निर्माण संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल सदस्यों ने बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार सिंह से मुलाकात की, तथा मांग भरा ज्ञापन सौंपा। शिष्टमंडल में समिति के संरक्षक कामरेड मुरारी प्रसाद, संयोजक साईं शंकर सहित अन्य शामिल थे। जमालपुर विधायक ने शिक्षा मंत्री को लौहनगरी जमालपुर क्षेत्र में जमालपुर रेलवे स्टेशन से पश्चिम की ओर 1.5 किलोमीटर की दूरी पर मुंगेर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन एवं कैंपस निर्माण हेतु बेहतर कनेक्टिविटी, ऐतिहासिक विरासत, औद्योगिक पहचान, सुरक्षात्मक एवं भौगोलिक दृष्टिकोण तथा आध्यात्मिक वातावरण से युक्त इस क्षेत्र में सैकड़ों एकड़ पर्याप्त जमीन की उपलब्धता के विषयों को विस्तार से बताया। तथा कहा कि लाल खान भलार रोड के पूर्व एवं पश्चिम की ओर स्थित केशोपुर, फरीदपुर एवं इंद्रुख मौजा के रैयत सर्किल रेट पर ही विश्वविद्यालय कैंपस निर्माण के लिये जमीन देना चाहते हैं।
मुरारी प्रसाद एवं साईं शंकर ने शिक्षा मंत्री को नक्शे के द्वारा जमीन के भौगोलिक एवं बेहतर कनेक्टिविटी जैसे रेलवे स्टेशन, एनएच 80 एवं मिर्जा चौक- मुंगेर- मोकामा फोरलेन ग्रीनफील्ड हाईवे से निकटता के विषय में अवगत कराया। इधर, शिक्षा मंत्री ने जमालपुर से आए प्रतिनिधि मंडल को यह आश्वस्त किया कि वह इस प्रस्ताव की जांच जिलाधिकारी मुंगेर से अति शीघ्र ही करवाएंगे। ताकि विश्वविद्यालय कैंपस बेहतर एवं अनुकूलित वातावरण में खुल सके। गौरतलब है कि बीते सप्ताह भी समिति के शिष्टमंडल ने बिहार के महामहिम राज्यपाल से मुलाकात की थी, तथा ज्ञापन सौंपा था। जमालपुर केशोपुर की जमीन उपयोग में आ सकता है या नहीं इसपर मंथन जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।