Hindi NewsBihar NewsMunger NewsDemand for Munger University Building in Jamalpur Social Organizations Unite

जमालपुर मुंगेर विश्वविद्यालय के भवन का हो निर्माण, संघर्ष कमेटी का गठन

जमालपुर के केशोपुर मौजा में मुंगेर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के निर्माण की मांग को लेकर सामाजिक संगठनों की बैठक हुई। इस बैठक में मुंगेर विश्वविद्यालय जमालपुर निर्माण संघर्ष समिति का गठन किया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरFri, 7 March 2025 03:08 AM
share Share
Follow Us on
जमालपुर मुंगेर विश्वविद्यालय के भवन का हो निर्माण, संघर्ष कमेटी का गठन

जमालपुर, निज प्रतिनिधि। जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र के केशोपुर मौजा में मुंगेर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन निर्माण की मांग को लेकर गुरुवार को मारवाड़ी धर्मशाला परिसर में शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों प्रतिनिधियों ने बैठक की। बैठक में मुंगेर विश्वविद्यालय जमालपुर निर्माण संघर्ष समिति का गठन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जमालपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष वासुदेवपुरी ने की, तथा संचालन मुंगेर विश्वविद्यालय जमालपुर निर्माण संघर्ष समिति के संयोजक साईं शंकर ने किया। बैठक में चैंबर ऑफ कॉमर्स के अलावा लायंस क्लब, भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी, पब्लिक ऑफ जमालपुर, केंद्रीय प्रतिमा विसर्जन समिति के प्रतिनिधि एवं शहर के विभिन्न सामाजिक एवं छात्र संगठन के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। संजय सारस्वत ने कहा कि मुंगेर विश्वविद्यालय निर्माण के लिए जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र के केशोपुर मौजा उपयुक्त है। जबकि नौवागढ़ी एवं अन्य स्थल बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है। चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के सचिव गिरधर शंघई ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से भी नौवागढ़ी उपयुक्त नहीं है, क्योंकि यह स्थल शहर से बाहर है। केंद्रीय प्रतिमा विसर्जन समिति जमालपुर के अध्यक्ष बबलू पासवान ने कहा कि कनेक्टिविटी के दृष्टिकोण से जमालपुर रेलवे स्टेशन से केशोपुर मौजा का चिह्नित स्थल मात्र 1.5 किलो मीटर की दूरी पर पश्चिम की ओर स्थित है तथा विद्यार्थियों को शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, खगड़िया आदि जगहों से जमालपुर रेलवे स्टेशन आने में सुगम व्यवस्था है। बैठक में लायंस क्लब के सचिव एम सिडनी लाल, संजीव कुमार उर्फ बबलू एवं सरदार मन्नी सिंह, संदीप चौरसिया, विकास कुमार उर्फ चिंटू आशीष कुमार, शुभम कुमार, सौरव मंडल, विशाल कुमार, चंदन कुमार, दीपक कुमार, राकेश कुमार, दिलीप तांती आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें