एसडीपीओ से मिले आश्वासन के बाद सरपंच ने अनशन किया समाप्त
इंद्रजीत हत्या कांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सरपंच राकेश रंजन ने अनशन समाप्त कर दिया। एसडीपीओ ने 15 दिनों में मामले के खुलासे का आश्वासन दिया। इंद्रजीत का अपहरण 21 जुलाई को हुआ...
धरहरा,एक संवाददाता। इंद्रजीत हत्याकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अनशन पर बैठे पिता सरपंच राकेश रंजन ने एसडीपीओ से मिले आश्वासन के बाद दूसरे दिन मंगलवार को अनशन समाप्त कर दिया। एसडीपीओ राजेश कुमार ने सरपंच से मोबाइल पर बातकर 15 दिनों के अंदर हत्याकांड के खुलासे का आश्वासन दिया। इंस्पेक्टर ने सरपंच को जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया। मृतक के पिता सरपंच राकेश रंजन ने कहा कि उनके पुत्र की चार माह पूर्व अपहरण कर हत्या कर दी गई। लेकिन अबतक पुलिस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने मे नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि न्यायपालिका का अंग होने के बावजूद इंसाफ के लिए वे दर-दर भटक रहे हैं। जमालपुर सर्किल इंस्पेक्टर शिव नारायण मंडल ने माना कि मामला के उद्भेदन मे विलंब हुआ है। लेकिन जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा। गौरतलब हो कि धरहरा दक्षिण पंचायत के सरपंच राकेश रंजन सिंह के पुत्र इंद्रजीत प्रताप वर्मन का अपहरण 21 जुलाई को किया गया। 23 जुलाई को उसका शव घर के पीछे आम के पेड़ से लटका मिला था। उसके बाद से पुलिस प्रशासन से शीघ्र ही केस के उद्भेदन को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीणो ने प्रखंड मुख्यालय मे धरना-प्रदर्शन किया व कैंडल मार्च निकाला था। मौके पर सीओ विरेन्द्र कुमार, थानाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार पाठक, उप प्रमुख नीरज यादव आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।