Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरDemand for Arrest in Indrajeet Murder Case Sarpanch Ends Hunger Strike After Assurance

एसडीपीओ से मिले आश्वासन के बाद सरपंच ने अनशन किया समाप्त

इंद्रजीत हत्या कांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सरपंच राकेश रंजन ने अनशन समाप्त कर दिया। एसडीपीओ ने 15 दिनों में मामले के खुलासे का आश्वासन दिया। इंद्रजीत का अपहरण 21 जुलाई को हुआ...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरTue, 12 Nov 2024 11:18 PM
share Share

धरहरा,एक संवाददाता। इंद्रजीत हत्याकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अनशन पर बैठे पिता सरपंच राकेश रंजन ने एसडीपीओ से मिले आश्वासन के बाद दूसरे दिन मंगलवार को अनशन समाप्त कर दिया। एसडीपीओ राजेश कुमार ने सरपंच से मोबाइल पर बातकर 15 दिनों के अंदर हत्याकांड के खुलासे का आश्वासन दिया। इंस्पेक्टर ने सरपंच को जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया। मृतक के पिता सरपंच राकेश रंजन ने कहा कि उनके पुत्र की चार माह पूर्व अपहरण कर हत्या कर दी गई। लेकिन अबतक पुलिस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने मे नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि न्यायपालिका का अंग होने के बावजूद इंसाफ के लिए वे दर-दर भटक रहे हैं। जमालपुर सर्किल इंस्पेक्टर शिव नारायण मंडल ने माना कि मामला के उद्भेदन मे विलंब हुआ है। लेकिन जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा। गौरतलब हो कि धरहरा दक्षिण पंचायत के सरपंच राकेश रंजन सिंह के पुत्र इंद्रजीत प्रताप वर्मन का अपहरण 21 जुलाई को किया गया। 23 जुलाई को उसका शव घर के पीछे आम के पेड़ से लटका मिला था। उसके बाद से पुलिस प्रशासन से शीघ्र ही केस के उद्भेदन को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीणो ने प्रखंड मुख्यालय मे धरना-प्रदर्शन किया व कैंडल मार्च निकाला था। मौके पर सीओ विरेन्द्र कुमार, थानाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार पाठक, उप प्रमुख नीरज यादव आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें