Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरDemand for Action Against Pressure Politics in Munger University

कुलपति के निर्णयों का विरोध करवाने वाले नेताओं पर कार्रवाई की मांग

मुंगेर विश्वविद्यालय शिक्षक एवं शिक्षकेतर संघ उत्थान समिति के अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार पोद्दार ने निजी लाभ के लिए दबाव की राजनीति करने वाले नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कुलपति को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरThu, 21 Nov 2024 12:12 AM
share Share

मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय शिक्षक एवं शिक्षकेतर संघ उत्थान समिति के अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार पोद्दार ने विश्वविद्यालय में निजी लाभ पाने के लिए दबाव की राजनीति करने वाले तथा कुलपति के निर्णयों का विरोध करवाने वाले नेताओं पर कार्रवाई की मांग की है। इसको लेकर बुधवार को उन्होंने कुलपति एवं कुलसचिव को ज्ञापन भी सौंपा है। अपने ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि, मुंगेर विवि में कार्यरत शिक्षक तथा शिक्षकेतर कर्मचारियों का एक संगठन, जिसका लंबे समय से चुनाव नहीं हुआ है तथा कार्यकाल कब का समाप्त हो चुका है और जिसकी कमेटी भी भंग हो चुकी है, के नाम पर विश्वविद्यालय प्रशासन पर अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा है तथा कुलपति के निर्णयों को प्रभावित करने तथा विरोध करवाने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे संगठन के तथाकथित नेता एवं अधिकारी कुलपति के विरुद्ध मीडिया में बयानबाजी कर विश्वविद्यालय की गरिमा को धूमिल कर रहे हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है। ऐसे लोग अपना मूल कार्य छोड़ सिर्फ और सिर्फ विश्वविद्यालय में गुटबाजी को बढ़ावा दे रहे हैं। ऐसे लोग विश्वविद्यालय पर अवैध भुगतान करने के लिए भी दवाब डालते हैं। पूर्व कुलपति के कार्यकाल में ऐसे लोग शिक्षकों की प्रोन्नति प्रक्रिया में बाधा डालने और दबाव देकर अयोग्य लोगों की प्रोन्नति दिलवाने में सफल रहे। ऐसे लोग गड़बड़ियों की जांच के लिए गठित कमेटी में अपने करीबी लोगों का मनोनयन करवाने तथा गलत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का काम भी करते हैं। इतना ही नहीं विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में अपने करीबी लोगों को महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति दिलाने के लिए गोलबंदी कर कुलपति पर दबाव भी बनाते हैं। इससे न केवल कुलपति की कार्य क्षमता प्रभावित होती है, बल्कि इससे सही निर्णय लेने में भी देरी होती है। ऐसे में इन तथाकथित नेताओं के नियम विरुद्ध किए गए कार्यों की स्वतंत्र जांच कराई जानी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें