नहर किनारे दो बोरियों में मिली मरी मुर्गियां, बर्ड फ्लू की आशंका
संग्रामपुर के मनियां गांव में नहर किनारे दो बंद बोरियों में बड़ी संख्या में मरी हुई मुर्गियां मिलीं। पुलिस को आशंका है कि किसी पोल्ट्री फार्म के संचालक ने इन्हें फेंका है। मरे हुए पक्षियों की संख्या...

संग्रामपुर,एक संवाददाता। संग्रामपुर थानाक्षेत्र के मनियां गांव में नहर किनारे रविवार की सुबह दो बंद बोरियों को लोगों ने देखा। बोरियों से गंध आने से लोगों को शव होने की आशंका हुई। सूचना मिलते ही संग्रामपुर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की उपस्थिति में बोरियों को खुलवाया। बोरी में बड़ी संख्या में मरी हुई मुर्गियां थी। आशंका जतायी जा रही है कि किसी पोल्ट्री फार्म के संचालक ने मरी हुई मुर्गियों को बोरी में बंदकर नहर किनारे फेंक दिया होगा। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि मरी हुई मुर्गियों को किसने फेंका। बड़ी मात्रा में मुर्गियों के मरने से लोग बर्ड फ्लू की आशंका कर रहे हैं। बड़ी संख्या में मरी हुई मुर्गियां मिलने पर पुलिस और पशुपालन विभाग की चिंता बढ़ गयी है। इस बात की जांच की जाएगी कि इतनी संख्या में मुर्गियों की मौत कैसे हुई और इसे खुले में फेंकने वाला कौन है।
इस संबंध में प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार ने बताया कि यदि बर्ड फ्लू की संभावना बनती है तो जांच करायी जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर कहीं भी बड़ी संख्या में पक्षियों की असामान्य मौत हो रही हो तो तुरंत विभाग को सूचित करें। साथ ही, मरे हुए पक्षियों को खुले में न फेंके, इससे संक्रमण फैल सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।