बेलहरणी नदी पर बना पुल जर्जर, हो सकता हादसा
संग्रामपुर के बेलहरणी नदी पर बने पुल की स्थिति जर्जर हो गई है। पुल की रेलिंग टूट रही है और पिलर में दरारें आ गई हैं। स्थानीय लोग हादसे की आशंका जता रहे हैं। अधिकारियों का ध्यान पुल की मरम्मत पर नहीं...
संग्रामपुर,एक संवाददाता। संग्रामपुर-गंगटा मुख्य मार्ग में बेलहरणी नदी पर आजादी से पहले बना पुल जर्जर हो गया है। पुल की रेलिंग टूट- टूटकर नदी में गिर रहा है। पिलर में दरारें पड़ गई है। पुल के किनारे का छड़ भी दिख रहा है। जर्जर पुल से प्रतिदिन छोटे-बड़े वाहनों का परिचालन हो रहा है। इससे हादसा हो सकता है, लेकिन इस ओर अधिकारियों का ध्यान नहीं है। जबकि पिछले वर्ष इस पुल होकर गुजर रही यात्रियों से भरा एक ऑटो अनियंत्रित होकर टूटी हुई रेलिंग से नदी में गिरने से बाल-बाल बच गया था। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पुल काफी लंबे समय से जर्जर अवस्था में है। कभी भी दुर्घटना हो सकती है। प्रतिदिन गुजरते हैं अधिकारी: प्रखंड के अधिकारी वाहन से इसी पुल से प्रतिदिन आना-जाना करते हैं। लेकिन अधिकारियों का इसपर कोई ध्यान नहीं है। पुल पूरी तरह जर्जर अवस्था में है। पुल से गुजरने वाले लोग जान जोखिम में डालकर आवागमन कर रहे हैं। अंग्रेजों के जमाने का पुल अब जर्जर हालत में पहुंच गया है। रखरखाव के अभाव में पुल के पिलरों में दरारें पड़ चुकी हैं। भारी वाहनों के गुजरने पर पुल हिलने लगता है, जिससे हादसे का खतरा बना रहता है। इस पुल से सफर करना जोखिम भरा हो गया है। जमुई, भागलपुर, देवघर जाने का यह एक एक मात्र सड़क है।
क्या कहते हैं एसडीओ
अभी इसकी जानकारी मिली है। कल इसका स्थलीय निरक्षण किया जायेगा। पुल की स्थिति खतरनाक होने पर उसकी बैरिकेडिंग करायी जायेगी। इसके बाद इंजीनियरिंग विभाग और संबंधित विभाग को इसकी सूचना दी जायेगी। ताकि समय पर इसकी रिपेयिरंग हो जाय।
राकेश रंजन कुमार, एसडीओ, तारापुर
----------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।