रेल कर्मी के बैंक खाते से साइबर ठगों ने उड़ाए 29 हजार रुपए
मुंगेर में कासिम बाजार थानान्तर्गत शास्त्रीनगर के निवासी रेल कर्मी अभय कुमार के बैंक खाते से साइबर ठगों ने 29 हजार रुपए की अवैध निकासी की। पीड़ित ने 8 जनवरी को ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई और बाद में साइबर...
मुंगेर, निज संवाददाता । कासिम बाजार थानान्तर्गत शास्त्रीनगर गली नंबर 10 निवासी रेल कर्मी अभय कुमार के बैंक खाते से साइबर ठगों ने 29 हजार रुपए की अवैध निकासी कर ली। पीड़ित द्वारा 08 जनवरी को हुई साइबर ठगी की घटना के तुरंत बाद 1930 पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराया गया। मंगलवार को पीड़ित साइबर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराने पहुंचा था। साइबर थानाध्यक्ष प्रभात रंजन ने पीड़ित को बैंक स्टेटमेंट के साथ आवेदन देने की बात कही। पीड़ित रेल कर्मी ने बताया कि 8 जनवरी को उसके मोबाइल पर मैसेज आया कि एसबीआई में आपको रिवार्ड प्वाइंट मिला है। आज ही रिवार्ड रिसीव कीजिए अन्यथा कैंसिल हो जाएगा। उसने मैसेज के लिंक को क्लिक किया और लिंक में बताए प्रोसेस के अनुसार वह सभी फार्मेट भरता गया। इस बीच ओटीपी का फार्मेट आया, ओटीपी का फार्मेट भरने के साथ ही उसके बैंक खाता से 29 हजार रुपए निकासी का मैसेज मोबाइल पर आ गया। तब उसे साइबर ठगी का एहसास हुआ और तुरंत उसने 1930 पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराया। इसके बाद मंगलवार को वह साइबर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराने पहुंचा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।