Hindi NewsBihar NewsMunger NewsCyber Crime and Road Safety Awareness Program in Munger School

साइबर क्राइम और सड़क सुरक्षा पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित

मुंगेर के मिर्जापुर बरदह स्कूल में साइबर क्राइम और सड़क सुरक्षा पर विशेष जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि डीएसपी प्रभात रंजन ने छात्रों को इंटरनेट सुरक्षा, सोशल मीडिया के दुरुपयोग, और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरMon, 12 May 2025 02:15 AM
share Share
Follow Us on
साइबर क्राइम और सड़क सुरक्षा पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित

मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर सदर प्रखंड अंतर्गत प्लस टू उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मिर्जापुर बरदह में रविवार को साइबर क्राइम एवं सड़क सुरक्षा विषय पर एक विशेष जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुंगेर यातायात डीएसपी प्रभात रंजन ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम से बचाव तथा सड़क दुर्घटनाओं से सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था। इसमें विद्यालय की सभी छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक शामिल हुए। कार्यक्रम में डीएसपी श्री रंजन ने विद्यार्थियों को इंटरनेट की सुरक्षा, सोशल मीडिया के दुरुपयोग से बचने, पासवर्ड की गोपनीयता, अनजान लिंक पर क्लिक करने से होने वाले खतरे आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी दी।

इसके साथ ही उन्होंने सड़क पर सुरक्षित चलने के नियम, हेलमेट पहनने और ट्रैफिक नियमों के पालन पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि, मैंने कई स्कूलों में इस तरह के कार्यक्रम किए हैं, लेकिन मिर्जापुर बरदह विद्यालय में बच्चों की इतनी बड़ी संख्या और उनका अनुशासन देखकर मैं अत्यंत प्रभावित हूं। यह स्कूल निश्चित रूप से एक आदर्श प्रस्तुत करता है। कार्यक्रम के अंत में अधिवक्ता मो. जहांगीर ने मंच संचालन करते हुए डीएसपी प्रभात रंजन को डायरी, कलम और चादर भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों में अधिवक्ता मो. शाहिद हुसैन, प्रशासी पदाधिकारी मो. शहाबुद्दीन, सरदार मो. सोएव, सचिव मो. सहरूदीन, मो. शहनवाज, मो. एहतेशाम, मो. रिजबान, मो. खालीद (हिरू) और मो. औरंगजेब मलिक आदि ने भी अपने विचार रखे और छात्रों को जागरूक रहने का संदेश दिया। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों और शिक्षकों दोनों के लिए ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें