Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरCyber Crime 78 000 Rupees Withdrawn Illegally from SBI Account in Munger

बैंक खाते से उड़ाये 78 हजार रुपए

मुंगेर के वासुदेवपुर थानान्तर्गत मुकेश साह ने साइबर अपराधियों द्वारा उसके SBI खाते से 78,989 रुपए की अवैध निकासी की शिकायत की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि इस निकासी में बैंक कर्मियों की संलिप्तता है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSun, 24 Nov 2024 12:49 AM
share Share

मुंगेर। वासुदेवपुर थानान्तर्गत नयागांव निवासी गोल तख्ता व्यवसायी मुकेश साह ने साइबर थाना में साइबर अपराधियों द्वारा 78 हजार रुपए की अवैध निकासी की शिकायत दर्ज कराई है। निकासी में बैंक कर्मियों की संलिप्तता का भी आरोप लगाया है। शिकायत में मुकेश साह ने बताया कि वासुदेवपुर एसबीआई में बैंक खाता है। दिनांक 16 से 20 नवंबर के बीच उसके खाते से चार बार में 78 हजार 989 रुपए की निकासी हो गई। लेकिन मोबाइल पर मैसेज नहीं आया। जबकि और सभी मैसेज मोबाइल पर आता है। इस दरम्यान 22 नवंबर को जब खाता अपडेट कराया तो पता चला कि 16 नवंबर को 27 सौ एक बार में और दूसरी बार में 1499 रुपए, 17 नवंबर को 4790 रुपए और 20 नवंबर को 70 हजार रुपए की निकासी हो गई है। साइबर थाना में आवेदन देकर पीड़ित ने साइबर अपराधियों द्वारा निकासी की गई राशि को बैंक खाता में वापस दिलाने की गुहार लगाई है।

प्राथमिकी दर्ज, होगी कार्रवाई: इस संबंध में साइबर थानाध्यक्ष सह ट्रैफिक डीएसपी प्रभात रंजन ने बताया कि आवेदन मिला है। आवेदन के आलोक में जांच के पश्चात प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें