पुषोत्तम राम के आदर्श व विचारों को जन-जन तक पहुंचाएं, युवा पीढ़ी आत्मसात करें
जमालपुर में चैती दुर्गा पूजा समिति द्वारा जागरण सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एसएचओ राजेश कुमार ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। गायक निर्मल सक्सेना ने गणेश वंदना से कार्यक्रम की...

जमालपुर। निज प्रतिनिधि चैती दुर्गा पूजा समिति, योगी बाबा स्थान रामपुर जमालपुर की ओर से रविवार की देर रात्रि में जागरण सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्धाटन मुख्य अतिथि आदर्श थाना जमालपुर के एसएचओ राजेश कुमार सहित विपिन सिंह, संजय सिंह, संतोष सिंह, राम सिंह, राजीव सिंह, सोनू छोटू, अजय सिंह, टुनटुन सिंह साहित अन्य ने सामूहिक रूप से फीता काटकर किया। कार्यक्रम की शुरूआत गायक निर्मल सक्सेना द्वारा गणेश वंदना से किया गया। इसके बाद कलाकारों द्वारा गीत-संगीत और नृत्य की प्रस्तुतियां दी गयी। निर्मल सक्सेना के साथ रूप सिंह, सौरभ पांडे सहित अन्य ने जब दुनिया चले ना श्रीराम के बिना, राम चले न हनुमान के बिना भजन प्रस्तुत किया, तो भक्त कुर्सियां छोड़ कीर्तन करने लगे। इसके बाद बिगड़ी मेरी बना दें ए शेरोवाली मैय्या, मैं दासी तेरी दासी है और मां शेरावालिए तेरा बेटा आ गया, मेरी पूजा कर स्वीकार मैं तेरे लिए लाल चुनरिया ले आई जैसे भजनों की प्रस्तुति दी। मौके पर एसएचओ राजेश कुमार ने कहा कि श्रीराम यूं ही पुरूषोत्तम राम है। उनके आदर्श व विचारों को जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत है। वहीं युवा पीढ़ी को आत्मसात करने चाहिए। मौके पर कलाकार सिकंदर, भावना, राजीव, कुणाल सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।