Cultural Event Celebrates Urdu Language at BRM College Munger हिन्दी और उर्दू एक ऐसी भाषा जिसके व्याकरण हैं एक, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsCultural Event Celebrates Urdu Language at BRM College Munger

हिन्दी और उर्दू एक ऐसी भाषा जिसके व्याकरण हैं एक

मुंगेर के बीआरएम कॉलेज में उर्दू विभाग द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डा. भवेश चंद्र पांडेय ने उर्दू की सुंदरता की सराहना की। कार्यक्रम में छात्राओं ने नात, भजन और पॉडकास्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरWed, 14 May 2025 01:35 AM
share Share
Follow Us on
हिन्दी और उर्दू एक ऐसी भाषा जिसके व्याकरण हैं एक

मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। बीआरएम कॉलेज, मुंगेर में मंगलवार को उर्दू विभाग की ओर से उर्दू के विभिन्न रंग के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व डीएसडब्ल्यू एवं अंग्रेजी विभागाध्यक्ष,मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर डाॅ.भवेश चंद्र पांडेय थे। वहीं विशिष्ट अतिथि उर्दू विभागाध्यक्ष, मुंगेर के प्रो शाहीद रजा जमाल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीआरएम महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो अजीत कुमार ठाकुर ने किया। मंच का संचालन उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ जैन शम्सी ने किया। कार्यक्रम का प्रारंभ राष्ट्रीय गान से हुआ। उसके बाद उर्दू विभाग के द्वारा लिखित कॉलेज का तराना हम बीआरएम के मतवाले, हम रीत निभाने वाले हैं- की प्रस्तुति की गई।

जिसे कुलसुम, सानिया, नेहा और फिजा ने गाया। इस अवसर पर ऊर्दू के विभिन्न आयामों पर बात करते हुए बीआरएम ऊर्दू विभाग के अध्यक्ष जैन शम्सी ने कहा कि जो लोग ऊर्दू को विदेशी भाषा कहते हैं, वह नहीं जानते कि ऊर्दू इसी भूमि से जन्मी है। साथ ही इस भाषा के इंद्रधनुष में विभिन्न प्रकार के रंग है। इस भाषा की सुंदरता यह है कि उर्दू में दुनिया के तमाम धर्मों के लोगों ने अपने विचार रखे हैं। वही हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ अभय कुमार ने कहा कि हिन्दी मेरी मां है तो उर्दू मेरी मौसी जैसी है। दुनिया में हिन्दी और उर्दू ही एक ऐसी भाषा है। जिसके व्याकरण एक हैं। प्रो भावेश चंद्र पांडेय ने उर्दू विभाग की प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि बच्चियों के टैलेंट को आगे लाने की जरूरत है। कार्यक्रम में बच्चियों ने एक पॉडकास्ट की भी प्रस्तुति दी। जिसमें ट्यूशन और कॉलेज के नेक्सस को उजागर किया गया। इस पॉडकास्ट को मलका और रुकैया ने पेश किया। वहीं एमए की छात्रा नेहा ने नात और बीए की छात्रा नेहा ने भजन गाकर कार्यक्रम को सुशोभित किया। डॉ संदीप टाटा, डॉ वंदना कुमारी, प्रोफेसर मृत्युंजय कुमार,डॉ सौरभ बिरला ने भी अपनी आवाज़ों से शमा बांध दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रो डॉ मृत्युंजय कुमार मिश्रा, डॉ निर्मला कुमारी, डॉ वंदना कुमारी ,डॉ अभय कुमार, डॉ श्याम कुमार ,डॉ, प्रभात कुमार, डॉ रोहित कुमार, डॉ शोभा राज ,डॉ प्रीति, डॉ दानिश आरा ,डॉ संदीप टाटा ,डॉ सौरभ बिरला एवं उर्दू विभाग की दर्जनों छात्राएं उपस्थित रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।