पकड़ाए बंगलादेशी युवक का नक्सली कनेक्शन नहीं
मुंगेर के नक्सल प्रभावित लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्र के न्यू पैसरा गांव से सीआरपीएफ ने एक संदिग्ध युवक इब्राहिम खलील को पकड़ा। युवक बंगलादेश का रहने वाला है और बिना वीजा के घूम रहा था। प्रारंभिक पूछताछ में...
मुंगेर, निज संवाददाता । नक्सल प्रभावित लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्र के न्यू पैसरा गांव से मंगलवार को काम्बिंग ऑपरेशन के दौरान सीआरपीएफ ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ा था। जिसने अपना नाम इब्राहिम खलील बताया। उक्त युवक से पुलिस के वरीय अधिकारियों द्वारा कई स्तर से पूछताछ की गई। पूछताछ में पकड़ाए बंगलादेशी युवक का नक्सली कनेक्शन अब तक सामने नहीं आया है। इस संबंध में एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि सीआरपीएफ द्वारा लड़ैयाटांड़ थाना को सौंपा गया संदिग्ध युवक बंगलादेश का रहने वाला है। जो बिना किसी वीजा या कागजात के घूम रहा था। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि वह भटक कर यहां पहुंचा है। लेकिन भटक कर नक्सल प्रभावित जंगली इलाका न्यू पैसरा तक बंगलादेशी युवक कैसे पहुंचा, इस संबंध में पूछे जाने पर एसपी ने बताया कि अभी पूछताछ चल रही है। किसी तरह के नक्सली सांठगांठ की बात अब तक की पूछताछ में सामने नहीं आई है। इस संबंध में विभिन्न खुफिया एजेंसियों को भी सूचित किया गया है। खुफिया एजेंसियां से भी जांच में सहयोग लिया जाएगा। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बंगलादेशी युवक के विरूद्ध फारनर्स एक्ट में कांड दर्ज कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
बता दें कि मंगलवार को काम्बिंग ऑपरेशन के दौरान सीआरपीएफ जवान ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ा, जो बंगला भाषा में बातचीत कर रहा था। गांव के लोग भी उसे पहचान नहीं पा रहे थे। वह कहां से और कैसे न्यू पैसरा पहुंचा इस संबंध में वह सीआरपीएफ को कुछ नहीं बता पाया। पकड़ाया युवक बंगला भाषा में बातचीत कर रहा था, जिसकी भाषा भी कोई नहीं समझ पा रहे थे। इसके बाद सीआरपीएफ ने संदिग्ध बंगलादेशी युवक को लड़ैयाटांड़ थाना के सुपुर्द कर दिया। इसके बाद कई पुलिस अधिकारियों सहित ने युवक से पूछताछ की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।