Hindi NewsBihar NewsMunger NewsCRPF and SSB Capture Suspect in Naxal-Affected Area of Munger District

सर्च आपरेशन में नक्सल प्रभावित न्यू पैसरा के जंगल से एक संदिग्ध गिरफ्तार

मुंगेर के नक्सल प्रभावित न्यू पैसरा में चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान सीआरपीएफ और एसएसबी जवानों ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ा। युवक को लड़ैयाटांड़ थाना के सुपुर्द किया गया है, जहां पुलिस उससे पूछताछ कर रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरWed, 1 Jan 2025 12:43 AM
share Share
Follow Us on

मुंगेर, निज संवाददाता । जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान सीआरपीएफ और एसएसबी जवानों ने नक्सल प्रभावित न्यू पैसरा से एक संदिग्ध युवक को पकड़ा। पकड़ाए संदिग्ध युवक को लड़ैयाटांड़ थाना के सुपुर्द कर दिया गया है। जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। नक्सल प्रभावित न्यू पैसरा से पकड़ाए संदिग्ध युवक के बंगलादेशी होने की चर्चा है। हालांकि पुलिस पदाधिकारी पकड़ाए युवक के बंगलादेशी होने की पुष्टि फिलहाल नहीं कर रहे हैं। सदर डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि नक्सल प्रभावित न्यू पैसरा के जंगल से एक संदिग्ध युवक को सर्च ऑपरेशन में लगे जवानों ने पकड़ कर लड़ैयाटांड़ थाना के सुपुर्द किया गया है। पकड़ाए संदिग्ध युवक से पूछताछ की जाएगी। आईबी को भी इसकी जानकारी दी गई है। पूछताछ में पुष्टि होने के बाद ही युवक के बारे में अधिकारिक रूप से कुछ कहा जा सकता है। दूसरी ओर लड़ैयाटांड़ थानाध्यक्ष इस संबंध में कुछ भी बताने से परहेज करते हुए सिर्फ इतना बताया कि सर्च ऑपरेशन में लगे सीआरपीएफ जवानों द्वारा एक युवक को पकड़ कर थाना को सुपुर्द किया गया था। पकड़ाए युवक की जानकारी वरीय पुलिस अधिकारी को देते हुए उसे जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें