Hindi NewsBihar NewsMunger NewsCrowds Surge at Jamalpur Station for Mahakumbh Passengers Demand Longer Vikramshila Train Stop

महाकुंभ जाने को उमड़ी भीड़, कई नहीं चढ़ सके

प्रयागराज में महाकुंभ के लिए जमालपुर स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ बढ़ रही है। यात्रियों ने विक्रमशिला ट्रेन का ठहराव समय बढ़ाने की मांग की, जिससे अफरातफरी मची। कई लोग ट्रेन पर नहीं चढ़ पाए और टिकट रिफंड की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSun, 16 Feb 2025 02:31 AM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ जाने को उमड़ी भीड़, कई नहीं चढ़ सके

जमालपुर। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में जाने के लिए जमालपुर स्टेशन पर भीड़ उमड़ रही है। शनिवार को जमालपुर स्टेशन पर महाकंुभ जाने वाले यात्रियों ने विक्रमशिला ट्रेन का ठहराव का समय बढ़ाने की मांग को लेकर बवाल काटा। प्लेटफार्म संख्या एक अफरातफरी की स्थिति बनी रही। भीड़ की वजह से ट्रेन पर नहीं चढ़ पाने वाले यात्री टिकट रिफंड कराने को लेकर भी हंगामा किया। भागलपुर से आनंद विहार जाने वाली अप विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित समय से 13 मिनट विलंब से जमालपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर पहुंची। ट्रेन के रुकते ही ट्रेन की कोच में प्रवेश करने को लेकर मारामारी शुरू हो गयी। किसी का सामान कोच तक पहुंचा तो किसी के परिवार के कुछ लोग ही बोगी में चढ़ सके।

बोगी के गेट पर भी ठसाठस भीड़ थी। यात्रियों की भारी भीड़ के कारण कई लोग नहीं चढ़ सकेतो बोगी पर सवार यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दी। ट्रेन आठ मिनट तक रुकी रही। स्टेशन पर शोर, शराबा व हंगामा सहित चेन खींचने की सूचना पूछताछ केंद्र से प्रसारित की जाती रही। सूचना मिलते ही जीआरपी एसएचओ स्वराज कुमार, आरपीएफ एसएचओ मुकेश सपट, स्टेशन अधीक्षक संजय कुमार ने कमान संभाली और ट्रेन कको को दोपहर 1.26 बजे रवाना किया। ट्रेन करीब 13 मिनट तक स्टेशन पर रुकी रही। बाजवूद इसके कई दर्जन लोग भीड़ की वजह से ट्रेन पर नहीं चढ़ पाए। उन्हें जीआरपी पुलिस ने इमरेंसी विंडो से बारी- बारी से बोगी में प्रवेश कराया गया। कई यात्री आरक्षित टिकट रहते हुए भी ट्रेन पर नहीं चढ़ पाए। उन्होंने स्टेशन अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर टिकट रिफंड कराने की गुहार लगायी।

ट्रेन ठहराव का समय बढ़ाने की मांग उठाई: विक्रमशिला ट्रेन छूटने पर जमालपुर की पुष्पा, श्यामा देवी, रोहित, वृंदा कुमारी, लक्ष्मी, सुजाता, मुंगेर की साक्षी, सृष्टि, आयुष, पिंकू सहित अन्य ने बताया कि महाकुंभ मेला जाने वाले लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है। एक तो आरक्षित टिकटें नहीं मिल पा रही है, वहीं नियमित ट्रेनों की कोच में ठसाठस भीड़ चल रही है। इससे लोग ट्रेन पर चढ़ पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि महाकंुभ मेला तक अप विक्रमशिला को जमालपुर स्टेशन पर पांच की जगह दस मिनट ठहराव होनी चाहिए।

आज से चलेगी तीन जोड़ी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन मालदा से झुसी जाएगी: जमालपुर। महाकुंभ मेला में यात्रियों की भीड़ नियंत्रित करने का लेकर पूर्व रेलवे मालदा प्रशासन आज से

6 स्पेशल महाकुंभ ट्रेनें चलायी जाएगी। सभी ट्रेनें मालदा स्टेशन से वाराणसी होते हुए झुसी स्टेशन जाएगी। इसमें ट्रेन नंबर 03417 मालदा झुसी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन आज और 23 फरवरी को, ट्रेन नंबर 03429 मालदा झुसी 17 और 24 फरवरी को, ट्रेन नंबर 03411 मालदा झुसी 18 फरवरी को, ट्रेन नंबर 03418 झुसी मालदा 17 और 24 फरवरी को, ट्रेन नंबर 03430 झुसी मालदा 18 और 25 फरवरी को, ट्रेन नंबर 03412 झुसी मालदा 19 फरवरी को चलेगी। सभी ट्रेनें मालदा स्टेशन से रात्रि 8.45 बजे रवाना होगी। वहीं वापसी में ट्रेन झुसी से शाम 7.15 बजे खुलेगी। रेलवे की ओर से यात्रियों को ट्रेन खुलने के निर्धारित समय से पहले स्टेशन पर पहुंचने की अपील की है।

कोट: महाकुंभ में प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की अत्याधिक भीड़ को देखते हुए रेलवे ने जमालपुर रुट से छह ट्रेनें का परिचालन आज से करेगी। हालांकि कुल 11 ट्रेनें चल रही हैं। लेकिन विक्रमशिला का पांच मिनट ठहराव रहने के कारण यात्रियों को ट्रेन पर चढ़ने में आपाधापी रही। जिनकी छूट गयी वह टिकट रिफंड करने की मांग कर रहे थे। -संजय कुमार, एसएस, जमालपुर स्टेशन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें