क्रॉम्पटन कंपनी टीम ने जमालपुर के विभिन्न दुकानों में मारा छापा
जमालपुर में क्रॉम्पटन कंपनी की टीम ने विभिन्न दुकानों पर छापेमारी की, जिसमें कई दुकानों से डुप्लीकेट सामान बरामद किया गया। पुलिस के सहयोग से जब्त किए गए सामान में क्रॉम्पटन की वायर और पाइप शामिल हैं।...

जमालपुर। निज प्रतिनिधि क्रॉम्पटन कंपनी की टीम ने शुक्रवार को जमालपुर के विभिन्न संबंधित दुकानों में छापेमारी की है, तथा कई दुकानों से डुप्लीकेट सामान भी बरामदगी हुई है। कॉम्पनी की टीम जमालपुर थाना पुलिस के साथ विभिन्न दुकानों में छापेमारी कर क्रॉम्पटन की वायर, पाइप सहित अन्य सामान जब्त करने की सूचनाएं मिल रही है। छापेमारी के बाद टीम ने जमालपुर थाना में विभिन्न दुकानदारों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया में देर रात्रि तक जुटी रही। इस छापेमारी से कई दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। इधर, एसएचओ राजेश कुमार ने बताया कि कंपनी की टीम को जमालपु जवान व अधिकारी का पूरा सहयोग दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।