Hindi NewsBihar NewsMunger NewsCourt Orders Property Seizure Amid Local Protests in Munger

मकान पर कब्जा दिलाने पहुंची मजिस्ट्रेट व पुलिस को झेलना पड़ा विरोध

मुंगेर के पूरबसराय थानान्तर्गत रविवार को हाईकोर्ट के आदेश पर एक मकान पर कब्जा दिलाने पहुंची मजिस्ट्रेट और पुलिस टीम को स्थानीय लोगों का विरोध झेलना पड़ा। विरोध का कारण कोर्ट के आदेश में चौहद्दी का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरMon, 12 May 2025 02:55 AM
share Share
Follow Us on
मकान पर कब्जा दिलाने पहुंची मजिस्ट्रेट व पुलिस को झेलना पड़ा विरोध

मुंगेर, निज संवाददाता। पूरबसराय थानान्तर्गत मुर्गियाचक चौराहा के समीप रविवार को हाईकोर्ट के आदेश पर मकान पर कब्जा दिलाने पहुंची मजिस्ट्रेट व पुलिस टीम को स्थानीय लोगों का विरोध झेलना पड़ा। दरअसल कोर्ट के आदेश में सिर्फ चौहद्दी रहने, प्लाट अथवा रकवा का स्पष्ट जिक्र नहीं रहने के कारण पड़ोस के लोग विरोध करने लगे। हालांकि वहां मौजूद मजिस्ट्रेट द्वारा विरोध कर रहे लोगों को समझा बुझा कर कोर्ट के आदेश के अनुरूप तीन दुकान में कब्जा दिलाते हुए ताला लगा कर चाबी मकान मालिक मदन कुमार को सौंप दी गई। मजिस्ट्रेट के रूप में धरहरा के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी दिग्विजय सिंह, पूरबसराय थानाध्यक्ष सौरभ कुमार सहित काफी संख्या में पुलिस बल तैनात थे।

मजिस्ट्रेट दिग्विजय सिंह ने बताया कि आदेश में सिर्फ चौहद्दी का जिक्र रहने और प्लाट नंबर तथा रकवा नंबर का उल्लेख नहीं रहने के कारण पड़ोस के लोगों विरोध किया, जिसे समझा कर शांत किया गया। जानकारी के अनुसार माधोपुर निवासी मदन कुमार की 01 कट्ठा 12 धूर जमीन जिस पर आगे 3 दुकान व पीछे मकान है। उस जमीन पर 45 साल से न्यायालय में मो.इरशाद से केस चल रहा था। हाईकोर्ट द्वारा मदन कुमार के पक्ष में डिग्री देते हुए मकान खाली कराने का आदेश दिया गया था। रविवार को मकान खाली कराने पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी। विवादित जमीन के बगल में अवस्थित मो.इरफान सहित अन्य लोग यह कहते हुए विरोध करने लगे कि कोर्ट के आदेश में सिर्फ चौहद्दी दर्शाया गया है। विवादित जमीन कौन है उसका प्लाट संख्या या रकवा नंबर कहीं अंकित नहीं है। बाद में मजिस्ट्रेट द्वारा लोगों को समझा बुझा कर विवादित तीनों दुकान पर ताला लगाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें