Hindi Newsबिहार न्यूज़मुंगेरCorona infection can spread by carelessness

लापरवाही से फैल सकता है कोरोना संक्रमण

बरियारपुर | निज संवाददाता एक बार फिर से जहां जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरFri, 2 April 2021 04:30 AM
share Share

बरियारपुर | निज संवाददाता

एक बार फिर से जहां जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण फैलने लगा है, वहीं लोग हर जगह लापरवाह हो गए है। सार्वजनिक जगहों पर भी बिना मास्क का घुमना तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करना लोगों की नियति बन गयी है। कई बार तो देखा जाता है कि मास्क है, लेकिन मास्क को चेहरे से नीचे लगाकर रखा जाता है।

एक पखवाड़ा पूर्व गांधीपुर गांव में तीन लोग कोरोना संक्रमित पाये गये थे। डीएम के निर्देश पर उक्त जगह को सील किया गया था। माइक्रो कंटेनमेन्ट जोन बनाया गया था। कोरोना जांच का शिविर भी जगह-जगह पर लगाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड का टीका भी दिया जा रहा है। बावजूद लोग सर्तक नहीं रह रहे हैं। बाजार, हटिया, रेलवे स्टेशन, प्रखण्ड परिसर सहित अन्य सार्वजनिक जगहों पर भी अधिकांश लोग बिना मास्क के घूमते रहते हैं।

वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया जा रहा है। जब कभी पुलिस द्वारा मास्क चेकिंग अभियान चलाया जाता है, तो कुछ देर के लिए लोग मास्क पहन लेते हैं, फिर बिना मास्क के घूमने लगते हैं। होली पर्व में भी बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया। लोगों में चर्चा है अगर कोरोना के नियमों का पालन नहीं किया गया तो फिर गांवों में पहले की तरह कोरोना संक्रमण फैल सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें