Hindi NewsBihar NewsMunger NewsCompetition on the contribution of women in agriculture

कृषि में महिला के योगदान पर प्रतियोगिता

मुंगेर | एक संवाददाता अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सोमवार को कृषि विज्ञान...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरTue, 9 March 2021 03:53 AM
share Share
Follow Us on

मुंगेर | एक संवाददाता

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सोमवार को कृषि विज्ञान केंद्र, मुंगेर में गृह वैज्ञानिक रीतालाल के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व मुंगेर जिला परिषद अध्यक्ष रंजू सिंह थीं।

कृषि में महिलाओं के योगदान पर वाद-विवाद एवं निबंध प्रतियोगिता तथा पोषण वाटिका का ड्रॉइंग प्रतियोगिता के साथ-साथ प्रदर्शनी भी लगाई गई। निबंध प्रतियोगिता में छोटी केलाबाड़ी की अलका कुमारी प्रथम, बेनीगीर की कमलादेवी द्वितीय एवं शंकरपुर की दीपांशी तृतीय स्थान पर रहीं। जबकि, वाद-विवाद में बेनीगीर की दिव्या गौतम प्रथम, सारोबाग की नीतू देवी द्वितीय एवं कमलदह की पूनम देवी तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं पेंटिंग में शंकरपुर की रेणू देवी प्रथम, नंदलालपुर की मधु कुमारी द्वितीय एवं शंकरपुर की बेबी कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं। इसी तरह से प्रदर्शनी में बंगलवा की गुड़िया खातून प्रथम, मुसरत प्रवीण द्वितीय एवं जीनत अफजा तृतीय स्थान पर रहीं। कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिता विजेताओं के बीच पुरस्कार वितरित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें