Hindi NewsBihar NewsMunger NewsColorful Rangoli Competition Celebrated on National Panchayati Raj Day in Munger

रंगोली प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखायी हुनर, रोटेरियन शिवकुमार रुंगटा ने किया सम्मानित

त्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता के समापन पर श्री रुंगटा ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरFri, 25 April 2025 03:30 AM
share Share
Follow Us on
रंगोली प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखायी हुनर, रोटेरियन शिवकुमार रुंगटा ने किया सम्मानित

मुंगेर, एक संवाददाता। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर गुरुवार को मध्य विद्यालय, गुलजार पोखर में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष एवं असिस्टेंट गवर्नर शिवकुमार रुंगटा के नेतृत्व में किया गया। प्रतियोगिता में विद्यालय के बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

प्रतियोगिता के समापन पर श्री रुंगटा ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने छात्रों की रचनात्मकता की सराहना करते हुए कहा कि, इस तरह की प्रतियोगिताएं बच्चों में छिपी प्रतिभा को सामने लाने में मदद करती हैं। उन्होंने भविष्य में भी इस प्रकार के रचनात्मक कार्यक्रमों के आयोजन की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

उन्होंने बताया कि, प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वर्ग-8 के छात्र अमित, शिवम, परिणभ, शिवा एवं सौरभ को प्राप्त हुआ।

वहीं, द्वितीय स्थान पर वर्ग-8 की छात्राएं आलिया, कुलसुम प्रवीण, साफिया प्रवीण, अलीशा प्रवीण, तानिया खातून एवं जैनब परवीन रहीं।

जबकि, तृतीय स्थान पर आयशा, फातिमा, जानवी, जोया एवं सृष्टि आदि प्रतिभागी रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें