Hindi NewsBihar NewsMunger NewsCollective Efforts Rescue Lost Girl in Kanpur Safe Return to Family

डीएम सहित नेताओं के प्रयास से कानपुर में भटकी बच्ची पहुंची जमालपुर, परिजनों में हर्ष

जमालपुर में डीएम अवनीश कुमार सिंह और बाल महिला सुरक्षा समिति के प्रयासों से आगरा जा रही 12 वर्षीय अनुप्रिया कुमारी को कानपुर से सुरक्षित उसके परिजनों को सौंपा गया। बच्ची भटक गई थी और कानपुर स्टेशन पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरThu, 16 Jan 2025 01:44 AM
share Share
Follow Us on

जमालपुर। निज प्रतिनिधि मुंगेर जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह एवं बाल महिला सुरक्षा समिति मुंगेर सहित मुंगेर जिला के नेताओं के सामूहिक प्रयास से कानपुर में आगरा जाने के दौरान भटकी युवती को जमालपुर सकुशल उनके परिजनों को सुपुर्द दिया है। इससे भटकी युवती के परिजनों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। वहीं जिला प्रशासन सहित नेताओं को परिजन धन्यवाद दे रहे हैं। इस बावत जदयू के कार्यकर्ता वशिष्ठ कुमार साहू ने बताया कि 10 नवंबर 2024 को ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के नयाटोला मुंगरौड़ा निवासी राहुल कुमार की पुत्री सह गीता देवी की नतनी अनुप्रिया कुमारी (12) अपनी मां से मिलने के लिए जमालपुर से आगरा जाने के क्रम में भटक गयी थी, तथा कानपुर पहुंच गयी थी। कानपुर स्टेशन के आरपीएफ पुलिस ने भटकी युवती को 11 नवंबर 2024 को बाल सुरक्षा गृह यूनिट 2, कानपुर को सुपुर्द कर दिया गया था। तथा कानपुर यूनिट ने भी मुंगेर बाल सुरक्षा समिति को सूचना दे दी थी। सूचना मिलते ही मुंगेर जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह, जदयू के जिलाध्यक्ष नचीकेता मंडल, भाजपा के सोमू सिन्हा, आशुतोष पासवान एवं रतन कुमार साहू सहित अन्य सामूहिक अथक प्रयास से भटकी बच्ची बुधवार को मुंगेर सुरक्षा समिति पहुंचायी गयी। तथा मुंगेर से बच्ची को उनके नानी को सुपुर्द कर दिया है। उन्होंने बताया कि अन्य राज्य होने के कारण बच्ची को घर पहुंचने में लगभग तीन माह लग गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें