Hindi NewsBihar NewsMunger NewsCM s Convoy Passes Through Simrahi Bazaar Supporters Left Disappointed

सुपौल : सिमराही में मुख्यमंत्री को देखने उमड़ी लोगों की भारी भीड़, बिना रुके निकला काफिला

राघोपुर में बुधवार को सीएम का काफिला एनएच 57 पर सिमराही बाजार से गुजरा। स्थानीय लोग सीएम को देखने के लिए सड़क के दोनों ओर लाइन में खड़े थे, लेकिन काफिला बिना रुके आगे बढ़ गया। इससे समर्थकों को निराशा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरWed, 22 Jan 2025 06:06 PM
share Share
Follow Us on
सुपौल : सिमराही में मुख्यमंत्री को देखने उमड़ी लोगों की भारी भीड़, बिना रुके निकला काफिला

राघोपुर, एक संवाददाता। पटना से अररिया सड़क मार्ग एनएच 57 सिमराही बाजार से बुधवार दोपहर करीब एक बजे सीएम का काफिला गुजरा। इस दौरान तकरीबन एक किमी तक बड़ी संख्या में स्थानीय लोग सड़क के दोनों तरफ लाइन में दिखे। हालांकि सीएम काफिला बिना रुके आगे के लिए रवाना हो गया। जिस कारण सीएम के समर्थकों को निराश होना पड़ा। स्थानीय निवासी विवेक कुमार, दिलीप कुमार, रोशन कुमार, ललित कुमार, राकेश कुमार आदि ने बताया कि सीएम को देखने के लिए पहुंचे थे। लेकिन सामने से तेजी से काफिला निकल गया। इधर जदयू कार्यकर्ताओं के साथ एनडीए के कई नेता और कार्यकर्ता मौके पर फूल माला लिए सीएम का स्वागत के लिए पहुंचे थे। बिना रुके काफिला आगे बढ़ने से फूल-माला कार्यकर्ताओं के हाथों में ही रह गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें