छाए रहेंगे बादल, हल्की बारिश की संभावना
बुधवार को कृषि विज्ञान केंद्र मुंगेर के वरीय वैज्ञानिक सह कार्यक्रम पदाधिकारी मुकेश कुमार ने 9 अगस्त तक के लिए जिले का मौसम संबंधी पूर्वानुमान जारी किया। बताया कि पांच से नौ अगस्त तक जिले के आसमान...
बुधवार को कृषि विज्ञान केंद्र मुंगेर के वरीय वैज्ञानिक सह कार्यक्रम पदाधिकारी मुकेश कुमार ने 9 अगस्त तक के लिए जिले का मौसम संबंधी पूर्वानुमान जारी किया। बताया कि पांच से नौ अगस्त तक जिले के आसमान में बादल छाए रहेंगे।
इस दौरान हल्की वर्षा होने की संभावना है। सबसे अधिक वर्षा 15 मिमी 9 अगस्त को हो सकती है। वहीं जिले में सापेक्षिक आद्रता न्यूनतम 60% एवं अधिकतम 80% रहने की संभावना है। जबकि, जिले का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री एवं अधिकतम तापमान 35 डिग्री रह सकता है। आसमान में बादल छाए रहने एवं उमस भरी गर्मी रहेगी। इससे लोग परेशान हो सकते हैं।जिले के किसानों को इस सप्ताह अच्छी वर्षा की संभावना को देखते हुए धान की सिंचाई नहीं करने की सलाह दी है। किसान अभी निचली भूमि क्षेत्र में पैरा घास एवं उच्च भूमि क्षेत्र में नेपियर घास की बुआई कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।