स्वच्छता ही देवत्व का दूसरा रूप, गंदगी को बनाए अपना दुश्मन-करें स्वंय सफाई: सीनियर डीएमई
: सीनियर डीएमई स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत एवं स्वच्छ पर्यावरण पखवाड़ा कार्यक्रम का तीसरा दिन वॉक मैराथन कार्यक्रम जमालपुर। निज प्रतिनिधि स्वच्छता
जमालपुर। निज प्रतिनिधि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 17 से 2 अक्टूबर तक जारी है। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत तीसरे दिन गुरुवार को पूर्व रेलवे डीजल शेड जमालपुर के पदाधिकारी व कर्मचारी सड़कों पर उतरे, तथा वॉक मैराथन कार्यक्रम आयोजित कर शहरवासियों व रेलकर्मियों को जागरूक किया। सीनियर डीएमई कृष्ण कुमार दास की अगुवाई में डीजल शेड से जुलूस निकला, तथा ईस्ट कॉलोनी, अल्बर्ट रोड, एनएडीए रोड, जुबलीवेल चौक, स्टेशन रोड होते हुए जमालपुर स्टेशन परिसर में पहुंची, जहां एक सभा में तब्दील हो गयी। हाथों में प्रज्वलित मशाल के साथ बैनर, स्लोगन लिए स्वच्छता ही सेवा पर नारे लगाए।
मौके पर सीनियर डीएमई केके दास ने कहा कि स्वच्छता ही देवत्व का दूसरा रूप माना जाता है। जहां स्वच्छता है, वहां न सिर्फ देवताओं का वास होता है, बल्कि मानव समाज व जीव-जन्तु भी स्वच्छ वातारण में सांस लेने के काबिल हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय रेल को स्वच्छ रखना प्रत्येक यात्रियों व नागरिकों की जिम्मेदारी है। यह अलग बात है अधिकारी वर्ग भी इसमें हांथ बंटाते हैं। ताकि लोगों में जागरूकता बनी रहे।
एसएस राहुल ने कहा कि हर सप्ताह अगर दो-दो घंटे श्रमदान करेंगे, तो निश्चित ही घर-परिवार, समाज और देश स्वच्छता मिशन से जुड़ जाएगा और बापू के अधूरे सपने साकार होंगे। मौके पर राष्ट्रीय चैंपियन एथलीट एवं स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर राकेश कुमार सिंह, असिस्टेंट मटेरियल मैनेजर प्राण वेशरा, एसीएम टी. चंद्रनाथ बनर्जी, वरीय अनुभव अभियंता जी. अरविंद कुमार, मुकेश, विनय कुमार सिंह, निरंजन कुमार सिंह, आलोक कुमार, सौरभ कुमार, दीपक कुमार, मनोज कुमार, सीओएस मनोज कुमार सिंह, लैब असिस्टेंट ललन कुमार, सुजीत कुमार, मनीष, मनोज, अजय, पिंटू विश्वकर्मा, ईआरएमयू के केंद्रीय पदाधिकारी केडी यादव, एसडी मंडल सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।