Hindi NewsBihar NewsMunger NewsClash in Jamalpur Violent Dispute Between Two Parties Leads to Multiple Injuries and Police Investigation

आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, काउंटर केस दर्ज

जमालपुर के सदर बाजार में दो पक्षों के बीच विवाद के चलते जमकर लाठी-पैना चला। इस झगड़े में कई लोग घायल हुए हैं। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस घटना की जांच कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSat, 26 April 2025 01:00 AM
share Share
Follow Us on
आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, काउंटर केस दर्ज

जमालपुर। निज प्रतिनिधि आदर्श थाना जमालपुर के सदर बाजार में दोनों के बीच आपसी विवाद में खूब लाठी-पैना चला, तथा दोनों पक्षों की ओर से कई लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने थाने में आवेदन देकर एक दूसरे विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस घटना की जांच कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस बावत एक पक्ष सदर बाजार निवासी सिकंदर कुरैशी का पुत्र सलमान कुरैशी ने बताया कि गुरुवार की रात्रि करीब 8 बजे अचानक सलीम कुरैशी, आजाद कुरैशी, इस्ताक कुरैशी, मुस्तकिम कुरैशी, साहेब कुरैशी, इबरान कुरैशी, राजा कुरैशी, वसीम कुरैशी और इखलाक कुरैशी आ धमके और लाठी-पैना से मारपीट शुरू कर दी। लोहे के रड और हॉकी से मेरे भाई सैफअली कुरैशी के सिर पर जानलेवा प्रहार किया, इससे उनका सर फट गया और घायल हो गया। इनके अलावा अन्य परिवार सदस्य घायल हुए हैं। वहीं आरोपियों ने मेरे पॉकेट से 17 हजार रूपये छीन लिया।

इधर, दूसरे पक्ष के इमरान कुरैशी ने थाने में आवेदन देकर सात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि ताजउद्दीन कुरैशी, तालिब कुरैशी, शाहरुख कुरैशी, सिकंदर कुरैशी, सैफुल्ला कुरैशी, राजा कुरैशी सहित एक अन्य घर पर आए और गाली-गलोज करते हुए मारपीट शुरू कर दिया है। हाथ में पिस्तौल लिए जान से मारने की धमकी दे रहे थे। वहीं पिस्तौल के बट से मेरे सिर पर प्रहार किया, जिससे सिर फट गया और मैं घायल हो गया। पॉकेट में 28 हजार 570 रूपये छीन लिया और जाते-जाते जान से मारने की धमकी दे डाली है। इधर, एसएचओ राजेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश है। दोनों पक्षों द्वारा दिए गए आवेदन पर दोनों की काउंटर केस दर्ज कर ली गयी है। तथा पुलिस घटना की जांच कर रही है। ताकि शांति बहाल के साथ साथ कार्रवाई की जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें